प्रधानमंत्री का रोड शो : ड्रोन और हॉट बैलून उड़ाने पर पाबंदी

-पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों की लगाई ड्यूटी
-रंगाई पुताई के साथ ही बिजली की लाइन भी हो रही दुरूस्त

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 6 अप्रैल को प्रस्तावित रोड शो के चलते कमिश्नरेट पुलिस ने धारा-144 लागू कर दी है। धारा-144 लागू किए जाने के चलते 8 थाना क्षेत्रों को अस्थाई रेड जोन घोषित करते हुए यहां पर ड्रोन, हॉट बैलून और पैराग्लाइडर आदि उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। एडशिनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी. ने धारा-144 लागू करते हुए नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए है। यह निषेधाज्ञा 6 अप्रैल की मध्यरात्रि तक लागू रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 अप्रैल को गाजियाबाद आएंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत वह शाम को चार बजे मालीवाड़ा चौक पहुंचेंगे और यहां से चौधरी मोड़ तक रोड शो करेंगे। शहर में कार्यक्रम का ध्यान में रखते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से धारा-144 लागू करने का आदेश दिया है। इसके अलावा शहर कोतवाली, नंदग्राम, सिहानी गेट, साहिबाबाद, लिंक रोड, टीला मोड़, इंदिरापुरम और कौशांबी क्षेत्र को नो-ड्रोन जोन और अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है। ड्रोन या यूएवी उड़ाने से पहले संबंधित थाने को संपूर्ण जानकारी देनी होगी। सरकारी कार्यालयों के ऊपर भी ड्रोन उड़ाने से पूर्व पुलिस की अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

पीएम की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे 6000 जवान:
प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। सुरक्षा व्यवस्था में 6000 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। आंबेडकर रोड पर हाई अलर्ट जारी करते हुए अर्धसैनिक बलों की 8 कंपनियों को तैनात किया जाएगा। खुराफातियों पर नजर रखने के लिए 300 दूरबीनों और पांच ड्रोन से निगरानी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 6 अपै्रल को अंबेडकर रोड स्थित मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक रोड शो प्रस्तावित है। इस रूट को पुलिस ने 60 सेक्टरों में बांटा है। हर सेक्टर पर प्रभारी के तौर पर राजपत्रित अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी रखेगी। सड़क के दोनों तरफ पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे, वहीं, मकानों और दुकानों की छतों पर जवान तैनात रहेंगे।

आंबेडकर रोड के एक तरफ वीवीआईपी का काफिला रहेगा तो दूसरी तरफ दर्शक दीर्घा में लोग मौजूद रहेंगे। भीड़ के बीच सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। यह जवान भीड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखेंगे। इस भूमिका में रहने वाले पुलिसकर्मियों की छंटनी की गई है।आंबेडकर रोड पर प्रवेश से पहले लोगों को अत्याधुनिक उपकरणों की चेकिंग से गुजरना होगा। चेकिंग से गुजरे लोगों के हाथों पर पुलिस द्वारा एक सिक्योरिटी बैंड बांधा जाएगा। भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति पर सिक्योरिटी बैंड नहीं पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। प्रधानमंत्री के रोड शो में बम और डॉग स्क्वॉयड रहेंगे। इसके अलावा एंटी माइनिंग और एंटी सेबोटाज टीम भी मौजूद रहेगी। रोड शो में ड्यूटी देने वाले हर कर्मचारी और व्यवस्थाओं से जुड़े लोगों का चरित्र सत्यापन कराया गया है। आंबेडकर रोड और 500 मीटर की परिधि में दुकानदारों, उनके कर्मचारियों, भवन स्वामियों, किराएदारों का सत्यापन किया जा रहा है।

रोड शो को लेकर नगर निगम ने शहर को चमकाने में जुटा है। हापुड़ रोड के डिवाइडर के साथ ही मालीवाड़ा चौक से लेकर चौधरी मोड़ तक सड़कों की साफ-सफाई, डिवाइडर की रंगाई-पुताई और रेलिंग की मरम्मत का काम किया जा रहा है। गुरुवार को नगर निगम के उद्यान अनुभाग के कर्मचारियों ने पेड़ों की छंटाई भी कराई। सड़क किनारे व ग्रीन बैल्ट पट्टियों को साफ किया गया। जीटी रोड पर भी डिवाइडर की रंगाई-पुताई का काम किया जा रहा हैं। रोड शो में भीड़ को देखते हुए हर 300 मीटर तक एंबुलेंस तैनात रहेगी। मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक करीब 5 एंबुलेंस तैनात की जाएंगी। एंबुलेंस में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टॉफ, वार्ड ब्वॉय तैनात रहेंगे। इसके अलावा इंजेक्शन, ओआरएस के घोल, मरहम, पट्टी आदि की व्यवस्था की गई है। हालांकि, एंबुलेंस की टूल किट में कैंची रखने को लेकर माथापच्ची चल रही है।