नगर निकाय चुनाव: अवैध शराब के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें

-आबकारी विभाग की टीम ने दबिश में पकड़े तीन तस्कर, दुकान बंद होने के बाद बेचते थे शराब

गौतमबुद्ध नगर। नगर निकाय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। जिसके चलते जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है। जिले में आचार संहिता लगी हुई है। जिसके चलते विभाग मुस्तैद है, गड़बड़ी मिलने पर दबिश देकर शराब तस्करों को दबोचने का काम कर रहा है। आबकारी विभाग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने इस दौरान अवैध शराब बनाने, परिवहन करने के साथ अवैध जगहों पर शराब पीने और पिलाने के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। साथ ही लाइसेंसी अनुज्ञापियों को नियमानुसार शराब बिक्री करने के सख्त निर्देश दिए। अवैध शराब कारोबारियों को जड़ से खत्म करने के लिए विभाग ने कमर कस ली है।

इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश के दौरान अवैध शराब समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जिला आबकारी अधिकरी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध शराब को लेकर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह की टीम ने गुरुवार देर रात दादरी में दबिश के दौरान अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे धर्मेंद्र जायसवाल पुत्र जगदीश सरण निवासी कस्बा बलिया भमोरा जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 50 पौवे ट्विन टावर देशी शराब बरामद किया गया। आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल व आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द की संयुक्त टीम ने सेक्टर-40 अग्गापुर में दबिश देकर शाहरुख पुत्र शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 88 पौव्वा कैटरीना ब्राण्ड का अवैध देशी शराब बरामद किया गया।

आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की टीम ने नवल कॉलोनी थाना सूरजपुर में दबिश के दौरान सत्यबीर पुत्र सुमेर सिंह निवासी टप्पल जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 36 पौव्वे कैटरीना देशी शराब बरामद किया गया। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया पकड़े गए तस्कर जिले में लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीदकर उसे दुकान बंद होने के बाद दोगुने दामों में बेचते थे। वहीं आबकारी निरीक्षक शिखा ठाकुर की टीम ने ऑकेजनल बार एवं देसी, विदेशी तथा बीयर की दुकानों का औचक निरीक्षण कर बोतलों पर लगे क्यूआर कोड एवं बारकोड की संघनता से जांच की।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान के साथ ही आबकारी दुकानों व संदिग्ध ढाबों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। दुकान में गड़बड़ी पाए जाने पर लाइसेंस धारक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनाव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना व असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वाहन जांच अभियान चल रहा है। ताकि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराया जा सके। यह अभियान लगातार विभिन्न चौक-चौराहों में चलाया जाएगा।