एनसीबी के निशाने पर कॉमेडियन भारती सिंह

घर पर पड़ा छापा, संदिग्ध पदार्थ बरामद

मुंबई। बॉलीवुड और ड्रग माफिया के कनेक्शन की पड़ताल बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अब मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के आवास पर छापा मारा है। जांच के दरम्यान भारती के घर से संदिग्ध पदार्थ (गांजा) बरामद होने की खबर है। कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया पर ड्रग्स लेने का आरोप लगने के बाद एनसीबी ने यह कार्रवाई की है। मुंबई में ड्रग माफिया की जड़ें काफी गहरी हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में छानबीन शुरू की थी। जांच का दायरा निरंतर बढ़ रहा है। सूत्रों का कहना है कि ड्रग्स पेडलर्स से खुफिया सूचना मिलने के बाद एनसीबी ने भारती सिंह के आवास पर छापा मारा है। एनसीबी को वहां तलाशी के दौरान संदिग्ध पदार्थ (गांजा) मिला है। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया से पूछताछ भी की गई है। एनसीबी ने अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा क्षेत्र सहित 3 अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे हैं। बता दें कि मुंबई में एनसीबी अभी तक बॉलीवुड के कई सितारों से पूछताछ कर चुकी है। कुछ दिन पहले एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डेमेट्रिएड्स से भी पूछताछ की थी। ड्रग्स केस में अभिनेत्री सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर के नाम भी सामने आ चुके हैं। कुछ ड्रग्स पेडलर्स को एनसीबी ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती व उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने अरेस्ट किया था। हालांकि रिया चक्रवर्ती को जमानत मिल गई थी। जबकि शोविक चक्रवर्ती फिलहाल जेल में है। एनसीबी का कहना है कि बॉलीवुड में ड्रग माफिया का मजबूत नेटवर्क है। इस नेटवर्क को तोडऩे की हरसंभव कोशिश की जा रही है। अभी कई और राज सामने आने की संभावना है।