रैन बसेरों को लेकर लापरवाही निगम अधिकारियों को पड़ेगी भारी, नगर आयुक्त ने आदेश जारी कर तय की सबकी जिम्मेदारी

– अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव को बनाया प्रभारी सभी जोन के जोनल प्रभारियों को रहना होगा मुस्तैद
उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। ठंड की दस्तक के साथ ही नगर निगम रैन बसेरे को दुरूस्त करने में जुट गया है। ठंड के दौरान कोई भी आश्रयहीन व्यक्ति सड़क पर ना रहे इसको लेकर निगम की टीम रात में मुस्तैद रहेगी। यदि कोई व्यक्ति सड़क किनारे पड़ा मिलेगा तो उसे आश्रय स्थल तक पहुंचाया जाएगा। आश्रय स्थल में किसी तरह की कोई अव्यवस्था ना रहे इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय कर दी गई है। अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव को रैन बसेरा का प्रभारी बनाया गया है। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को रैन बसेरे में समस्त जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है। नगर आयुक्त ने चेतावनी भी जारी की है कि यदि कहीं किसी तरह की लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पिछले कुछ दिनों से नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ स्वयं रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर वहां के इतजामों का जायजा ले रहे हैं। रैन बसेरे को लेकर जो कमियां नजर आई उसे दुरूस्त करने को लेकर निर्देश जारी करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि निगम के सभी जोन के जोनल प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई मजदूर या आश्रयहीन व्यक्ति ठंड में खुले आसमान के नीचे ना सोये। यदि कहीं कोई खुले में सोता हुआ मिले तो उसे आश्रय स्थल रैन बसेरा तक पहुंचाया जाये। रैन बसेरा में तख्त, रजाई गद्दों इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करना नजारत प्रभारी डॉ. अनुज सिंह की जिम्मेदारी होगी। रैन बसेरा के अंदर एवं उसके आस-पास प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। समस्त जोनल प्रभारी अपने-अपने जोन अन्तर्गत स्थित आश्रय स्थलों एवं रैन बसेरों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं के सम्बन्ध में प्रभारी नजारत एवं संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव को रैन बसेरों का सुपर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए नगर आयुक्त ने आदेश जारी कर कहा है कि अपर नगर आयुक्त सभी आश्रय स्थलों एवं रैन बसेरों की मूलभूत व्यवस्थाओं के संबंध में नियमित निरीक्षण करेंगे। यदि कहीं किसी चीज की जरूरत है या कोई कमी है तो संबंधित विभाग को तत्काल उसे पूरा करने का निर्देश देंगे। सभी जोन के जोनल प्रभारी अपने जोन के अंतर्गत स्थित आश्रय स्थलों एवं रैन बसेरा के सह नोडल अधिकारी के रूप सुपर नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य संपादित करेंगे।