नगर आयुक्त के नेतृत्व में टीम ब्लू इलेवन विजयी रेड इलेवन को 9 विकेट से पीटा

– रेड इलेवन के गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन, खिलाड़ियों ने छोड़े कई कैच
– पहले बल्लेबाजी करते हुए रेड इलेवन ने बनाये 104 रन ब्लू इलेवन ने 9वें ओवर में जीत के लक्ष्य को किया हासिल
– नेहरू स्टेडियम में खेले गए फ्रेंडली मैच को लेकर रहा जबरदस्त उत्साह, काफी संख्या में जुटे दर्शक

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच शनिवार को नेहरू स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड पर फ्रेंडली मैच खेला गया। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के नेतृत्च में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लू इलेवन ने रेड इलेवन को 9 विकेट से हरा दिया। ब्लू इलेवन ने मैदान पर सभी क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन किया वहीं, रेड इलेवन की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण लचर रही जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव और चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी दी। फ्रेंडली क्रिकेट मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और काफी संख्या में दर्शक मैदान में मैच देखने के लिए मौजूद रहे।

दरअसल नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ खेल प्रेमी है और वह शहर में खेल को बढ़ावा देने को लेकर योजना पर काम कर रहे हैं। नगर आयुक्त की पहल पर शनिवार को नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। शनिवार दोपहर जब गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी नेहरू स्टेडियम पहुंचे तो उसमें से सर्वप्रथम 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसके बाद खिलाड़ियों का आपस में बंटवारा करके दो टीमें बनाई गई। टीम ब्लू इलेवन की कप्तानी नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने संभाली वहीं, टीम रेड इलेवन की कमान अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव के हाथों में रही।

 

रेड इलेवन की तरफ से नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार और ब्लू इलेवन की तरफ से नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के बीच टॉस हुआ। टॉस में विजयी रहे रेड इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान अरुण कुमार यादव और अजय यादव ने रेड इलेवन की तरफ से पारी की शुरूआत की। रेड इलेवन की शुरूआत खराब रही। ब्लू इलेवन के कप्तान डॉ. नितिन गौड़ ने पहले ओवर में अजय को बोल्ड कर पैवेलियन भेज दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये रोहित शर्मा ने संभलकर खेलते हुए पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन पांचवे ओवर में मोहित ने अरुण यादव को आउट कर रेड इलेवन को तगड़ा झटका दिया। चौथें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सोनू भी कुछ खास नहीं कर पाये और 2 रन बनाकर आउट हो गई।

 

लगातार विकेट गिरने का असर रहा कि रेड इलेवन के बल्लेबाज खुलकर खेल नहीं पाये और रन रेट काफी घट गया। रॉबिन और अखिलेशन ने पारी को संभाला और दोनों ने पांचवे विकेट की साझेदारी में 41 रन टीम के खाते में जोड़े। अखिलेश के रिटायर्ड हट होने के बाद बल्लेबाली करने आये पुष्पेंद्र को नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने रन आउट कर रेड इलेवन को फिर झटका दिया। नगर निगम कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार 1 रन बनाकर नबाद रहे। निर्धारित 15 ओवरों में रेड इलेवन ने 6 विकेट खोकर महज 104 रन ही बना सकी।

ब्लू इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सोनू कुमार ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिये। नगर आयुक्त डॉ. नितन गौड़ ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिये और एक विकेट हासिल किया। आकाश ने 23 रन देकर एक बल्लेबाज को आउट किया। मोहित ने 11 रन देकर एक विकेट ­ाटका। उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने 12 रन दिये लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। ब्लू इलेवन का क्षेत्ररक्षण शानदार रहा। एग्जयूकेटिव इंजीनियर देशराज, एएओ जेपी सिंह, नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ. मिथलेश, एई अनूप सिंह, चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर पवन कुमार, जीएम जलकल आनंद त्रिपाठी, जावेद, विजय शर्मा, हिमांशु ने बेहतर क्षेत्ररक्षण कर टीम के लिए कई रन बचाये।

जीत के लिए 105 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू इलेवन के ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट लिए 91 रनोें की साझेदारी निभाई। ब्लू इलेवन के बल्लेबाजों ने मैदान के चारों तरफ आकर्षक शॉट लगाये और रेड इलेवन के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मोहित को 26 रन पर आउट कर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने रेड इलेवन को एकलौता विकेट दिलाया। आकाश 42 रन बनाकर रिटायर्ड हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये एग्जयूकेटिव इंजीनियर देशराज ने 10 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली और दो चौके लगाये। पांचवे क्रम पर बल्लेबाजी करने आये एएओ जेपी सिंह और देशराज की जोड़ी ने ब्लू इलेवन के लिए विजयी रन हासिल किया।

रेड इलेवन की तरफ से अजय यादव, अरुण कुमार यादव, पुष्पेंद्र, फरमान और रविंद्र कुमार ने गेंदबाजी की। गेंदबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षण में भी रेड इलेवन की टीम का लचर प्रदर्शन रहा। खिलाड़ियों ने कई कैच ड्राप किये और बाउंड्री रोकने में भी असफल रहे। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, एग्जयूकेटिव इंजीनियर जैदी, मुख्य नगर लेखा परीक्षक विवेक सिंह, आडिटर विमल कांत, रोहिताश शुक्ला, अशोक दूबे, कविनगर जोनल प्रभारी सुनील राय, उद्यान निरीक्षक अजय कुमार मैदान में मौजूद रहे।

जीएम जलकल हुए चोटिल 

मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए जीएम जलकल आनंद त्रिपाठी चोटिल हो गये। एक तेज शॉट को रोकने के चक्कर में आनंद त्रिपाठी मैदान पर फिसल गये और उनके पैर में चोट आई। बाद में ब्लू इलेवन के कप्तान नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने आनंद त्रिपाठी के क्षेत्ररक्षण का स्थान बदल दिया और उन्हें मिड ऑन से हटाकर लॉग आन पर क्षेत्ररक्षण के लिए भेजा। रेड इलेवन के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए डॉ. नितिन गौड़ कई खिलाड़ियों के क्षेत्ररक्षण का स्थान बदलते रहे। इसका लाभ टीम को मिला और पूरे मैच के दौरान ब्लू इलेवन रेड इलेवन पर हावी रही।

क्रिकेट मैच के दौरान की झलकियां