निकिता तोमर हत्याकांड : वादा कर पलट गई सरकार

पीड़ित परिवार की सामूहिक आत्महत्या की धमकी

फरीदाबाद। हरियाणा में छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड में सरकार की कथनी और करनी में अंतर दिखाई दे रहा है। पीड़ित परिवार की 3 में से एक भी मांग को सरकार ने स्वीकार नहीं किया है।पीड़ित पक्ष ने सरकार पर धोखा देने तक का आरोप मढ़ दिया है। छात्रा के पिता ने अब सपरिवार आत्महत्या की धमकी दे दी है। बता दें कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में विगत 26 अक्तूबर 2020 को अग्रवाल कॉलेज के सामने दिनदहाड़े छात्रा निकिता तोमर को गोली मार दी गई थी। अपहरण और जबरन शादी का विरोध करने पर आरोपियों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। निकिता बीकॉम फाइनल की परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली। हत्या का आरोप कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगा था। तौसीफ ने पुलिस पूछताछ में स्वीकारा था कि उसने निकिता की हत्या की योजना बनाई थी। वह निकिता से जबरन शादी करना चाहता था। पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, मगर हरियाणा सरकार की कार्यशैली से निकिता का परिवार काफी नाराज है। पीड़ित पक्ष ने आज केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात के बाद पत्रकार वार्ता की। पत्रकार वार्ता में उन्होंने सरकार पर 3 मांगे पूरी न करने का आरोप मढ़ा। परिवार ने बल्लभगढ़ महाविद्यालय का नाम निकिता तोमर के नाम पर रखने, भाई को सरकारी नौकरी देने और परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की थी। आरोप है कि इन तीनों मांगों में से किसी भी मांग को मानने से मुख्यमंत्री ने इनकार कर दिया है। पीड़ित परिवार ने सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया है। निकिता के पिता ने सपरिवार आत्महत्या की धमकी दी है। निकिता तोमर हत्याकांड ने देशभर में सनसनी फैला दी थी। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद देशभर में गुस्सा देखने को मिला था।