मेलानिया ट्रंप ने की ड्रैमेज कंट्रोल की कोशिश

अमेरिका की फर्स्ट लेडी ने हिंसा को गलत बताया

वाशिंगटन। अमेरिका में जो बाइडेन 20 जनवरी को नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण कर लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप इस समारोह का हिस्सा नहीं होंगे। जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने अपने विदाई भाषण में महत्वपूर्ण बात कही है। मेलानिया ने हिंसा का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने कहा कि हिंसा को कभी जायज नहीं ठहराया जा सकता है। मेलानिया ट्रंप ने वीडियो संदेश में कहा कि हर चीज में उत्साहित होना चाहिए, मगर इस बात को हमेशा याद रखिए कि हिंसा किसी चीज का जवाब नहीं है। हिंसा का मार्ग किसी को कभी भी नहीं अपनाना चाहिए। मेलानिया के इस बयान को अमेरिका में काफी सराहा जा रहा है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों के बीच भाषण दिया था। इस भाषण में ट्रंप ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगयाा था। इसके बाद ट्रंप समर्थक जबरन कैपिटल हिल में घुस गए थे। उग्र समर्थकों ने हिंसा को अंजाम दिया था। इस दौरान कई नागरिकों की मौत भी हो गई थी। अमेरिकी इतिहास में इस प्रकार की हिंसा पहले कभी देखने को नहीं मिली थी। यूएस के इतिहास में पहली बार फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहने वाले क्वार्टर के आधिकारिक वॉकथ्रू के लिए व्हाइट हाउस की अगली फर्स्ट लेडी जिल बिडेन को आमंत्रित नहीं किया। मेलानिया ने उस परंपरा को तोड़ दिया है, जिसके तहत मिशेल ओबामा ने मेलानिया ट्रंप को तब भी आमंत्रित किया था जब डोनाल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा की नागरिकता पर सवाल उठा दिए थे। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के दरम्यान डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली थी। चुनाव परिणाम आने के बाद से ट्रंप अपनी हार स्वीकार करने को राजी नहीं हैं।