Noida International Airport पीएम मोदी इस दिन करेंगे एयरपोर्ट का शिलान्यास, तारीख हुई पक्की, अटकलों पर लगा विराम, मुख्यमंत्री योगी भी रहेंगे मौजूद

Noida International Airport पीएम मोदी और सीएम योगी 25 नवम्बर को रखेंगे आधारशिला। शिलान्यास की तिथि फाइनल होने से इससे संबंधी तैयारियां अब रफ्तार पकड़ेंगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की चारदीवारी का काम शुरू हो चुका है। भूमि को समतल भी किया जा रहा है। संबंधित भूमि का लाइसेंस 40 साल के लिए दे दिया गया है। नोएडा एयरपोर्ट 2023-2024 से आरंभ करने का टारगेट रखा गया है।

नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Noida International Airport ) के शिलान्यास की तारीख पक्की हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवम्बर को नोएडा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास की तिथि फाइनल होने से इससे संबंधी तैयारियां अब रफ्तार पकड़ेंगी। अब तक इस बारे में सिर्फ कयासों का दौर चल रहा था, मगर डेट निर्धारित होने से असमंजस दूर हो गया है। जेवर में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनना है। इसके लिए काफी समय से प्रयास चल रहे हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Noida International Airport ) के शिलान्यास की तिथि अब तक फाइनल नहीं हो पाई थी। इसे लेकर सिर्फ कयास लगाए जा रहे थे, मगर अब तिथि तय होने से अटकलों का दौर भी रूक गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संयुक्त रूप से 25 नवम्बर को इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।

यह भी पढें : शानदार प्लानिंग : मेरठ से जेवर एयरपोर्ट तक सिर्फ 60 मिनट में पहुंचेंगे, नए रूट पर काम

देश-दुनिया में अभी से मची धूम
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Noida International Airport ) की चारदीवारी का काम शुरू हो चुका है। वहां भूमि को समतल भी किया जा रहा है। इसके लिए विकासकर्ता कंपनी को कार्य करने की इजाजत मिल चुकी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) ने कंपनी को कुछ भूमि भी सौंप दी है। इसके लिए 1334 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। संबंधित भूमि का लाइसेंस 40 साल के लिए दे दिया गया है। प्रोजेक्ट का शिलान्यास होने से प्रस्तावित कार्य तेजी से आगे बढ़ाए जा सकेंगे। नोएडा  ( Noida International Airport ) की अभी से देश-दुनिया में धूम मची हुई है। भविष्य में यह प्रोजेक्ट जनपद गौतमबुद्ध नगर के साथ-साथ भारत को दुनिया में अलग पहचान दिला सकेगा। नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर भी निरंतर काम हो रहा है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से भी जुड़ेगा
जानकारी के अनुसार हाईस्पीड ट्रेन, मेट्रो एवं सड़क से भी नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी होगी। इसके मद्देनजर विभिन्न स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए इंटरचेंज बनाए जाएंगे। इससे पउप्र व हरियाणा से एयरपोर्ट की सीधे सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए भूमि अधिग्रहण पर कार्य आरंभ हो चुका है। नोएडा एयरपोर्ट ( Noida International Airport ) को 2023-2024 से आरंभ करने का टारगेट रखा गया है। पहले चरण के कार्य पर करीब 5730 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

यह भी पढें : मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जल्द होगा शिलान्यास

देश में नंबर वन होगी कनेक्टिविटी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Noida International Airport ) कनेक्टिविटी के मामले में देश में नंबर वन पर होगा। रोड, रेल व मेट्रो कनेक्टिविटी की जो सौगात इसे मिलने जा रही है, वैसी सौगात देश के किसी एयरपोर्ट के पास नहीं हैं। आगरा को दिल्ली से जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट को कनेक्टिविटी की सौगात देने के लिए केंद्र ने भी मंजूरी दे दी। नोएडा एयरपोर्ट को मेट्रो कनेक्टिविटी देने के लिए यीडा व डीएमआरसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है। नोएडा एयरपोर्ट को रेल कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात की भी पटरी बिछने लगी है।

निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Noida International Airport ) की वजह से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेशकों की दिलचस्पी एकाएक बढ़ गई है। देशी-विदेशी कंपनियां वहां निवेश करने को काफी उत्सुक नजर आ रही हैं। इस क्षेत्र में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी विकसित करने के प्रयास तेज हो गए हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए यमुना प्राधिकरण की तरफ से सैद्धांतिक अनुमति मिल गई है। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में 100 एकड़ में इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी सिटी विकसित करने की योजना है। भविष्य में वहां पर ई-रिक्शा, स्कूटी, बाइक, कार और लिथियम बैटरी का भी उत्पादन होगा।

यह भी पढें : नोएडा एयरपोर्ट : ग्रेटर नोएडा टू जेवर तक फर्राटा भरेगी मेट्रो, 120 कि.मी. प्रति घंटे होगी रफ्तार

आईजीआई एयरपोर्ट को देगा टक्कर, कम रहेगा किराया
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Noida International Airport ) यात्री किराए में आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली को कड़ी प्रतिस्पर्धा दे सकता है। विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने प्रदेश में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार से मेगा इन्वेस्टमेंट पॉलिसी के तहत एविएशन परियोजना के लिए मिलने वाली रियायतों की मांग की है। अगर प्रदेश सरकार इसे स्वीकार कर लेती है तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों के यात्री किराये आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली की तुलना में कम हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश में बड़े औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकार ने मेगा इन्वेस्टमेंट पॉलिसी लागू कर रखी है। इसके तहत प्रदेश में निवेश करने पर सरकार की ओर से कई रियायत मिलती है।