भाजपा विधायक के भाई पर पुलिस मेहरबान, नरेश त्यागी हत्याकांड में पीड़ित परिजनों ने विधायक पर लगाए आरोप

गाजियाबाद। भाजपा विधायक के फरार हत्यारोपी भाई की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार खौफजदा है। परिवार को आशंका है कि फरार आरोपी रेकी कराकर उन्हें जान-माल का नुकसान पहुंचा सकता है। वारदात के सालभर बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। खौफजदा परिवार ने अब सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराने की बात कही है।

सिहानी गेट थानांतर्गत लोहिया नगर में पिछले साल 19 अक्तूबर को नरेश कुमार त्यागी की हत्या कर दी गई थी। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि शार्प शूटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इसके लिए शूटरों को दो लाख की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी विपिन शर्मा, मनोज शर्मा, अर्पन चौधरी व जितेंद्र त्यागी को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि नामजद अभियुक्त गिरीश पाल त्यागी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इससे पीड़ित परिवार दहशत में है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गिरीश के पिता यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। जबकि छोटे भाई अजीत पाल त्यागी इस समय मुरादनगर से भाजपा के विधायक हैं। पीड़ित परिवार ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर इस मामले में पुलिस कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए।

नरेश त्यागी के पुत्र अभिषेक त्यागी ने कहा कि अगर 9 नवम्बर तक फरार गिरीश त्यागी की गिरफ्तारी नहीं की जाती तो पूरा परिवार लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कार्रवाई की गुहार लगाएगा। अभिषेक का आरोप है कि गिरीश के भाई भाजपा विधायक होने के कारण पुलिस इस मामले में कोताही बरत रही है। अब तक गिरीश पर इनाम तक घोषित नहीं किया गया है। यदि पुलिस इनाम लगाती है तो वह खुद इनामी राशि देने को तैयार हैं। पीड़ित परिवार ने अपनी जान को खतरा बताया है। पुलिस कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा किया गया है।