ब्रेकिंग न्यूज़: भंवर में कांग्रेस की नाव, राज बब्बर, गुलाम नबी आजाद, शशि थरूर सहित पार्टी के 23 वरिष्ठ नेताओं ने उठाई आवाज, सोनिया गांधी को लिखा खत, प्रभावी नेतृत्व की रखी मांग

-सोनिया गांधी को लिखा खत, प्रभावी नेतृत्व की बताई जरूरत
-पार्टी की खराब हालत से 5 पूर्व मुख्यमंत्री भी आहत

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। कांग्रेस की डूबती नाव को बचाने के लिए कुछ वरिष्ठ नेताओं ने आवाज उठाई है। इन नेताओं ने सोनिया गांधी को संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र भेजकर प्रभावी नेतृत्व की जरूरत पर जोर दिया है। पत्र में इस बात पर चिंता जाहिर की गई है पार्टी अपना सपोर्ट बेस और युवाओं की उम्मीद को खो रही है। कांग्रेस की मजबूती को ठोस कदम उठाने की सलाह दी गई है। पत्र पर 5 पूर्व मुख्यमंत्रियों के भी हस्ताक्षर हैं। सोनिया गांधी को प्रेषित पत्र में 23 वरिष्ठ नेताओं ने वर्तमान में पूर्णकालिक और प्रभावी नेतृत्व की डिमांड की है। ऐसा नेतृत्व जो न केवल काम करता दिखाई दे बल्कि धरातल पर उतर कर काम भी करे। पत्र में सीडब्ल्यूसी का चुनाव कराने पर भी जोर दिया गया है। इन नेताओं की सलाह है कि लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए कांग्रेस का मजबूत रहना बेहद आवश्यक है। पत्र में कहा गया है कि इस समय देश बेहद बुरे राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में कांग्रेस का कमजोर होना चिंताजनक है। इसके अलावा लोक सभा चुनाव में हार के सालभर बाद भी पार्टी ने आत्मनिरीक्षण् नहीं किया है। पत्र में वरिष्ठ नेताओं ने राज्य कांग्रेस अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की नियुक्ति की अनावश्यक देरी, सम्मान और स्वीकार्यता वाले नेताओं को प्रदेश में नहीं भेजने, राज्य प्रमुखों को संगठन के फैसलों की स्वतंत्रता न मिलने और यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई में चुनाव से संतुलन बिगडऩे जैसे बिंदुओं पर भी चिंता जाहिर की है। पत्र पर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, शशि थरूर, सांसद विवेक तनखा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, राजेंद्र कौर भटट्ल, एम. वीरप्पा मोइली, पृथ्वीराज चव्हाण, पीजे कुरियन व राजबब्बर आदि के भी हस्ताक्षर हैं।