नगरोटा एनकाउंटर : पाकिस्तान के हाई कमिश्नर तलब

भारत का सख्त रूख, पड़ोसी मूल्क को चेतावनी दी

नई दिल्ली। नगरोटा एनकाउंटर में पाकिस्तान के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मिलने पर भारत ने सख्त रूख अपनाया है। विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया है। इसके अलावा पड़ोसी मूल्क को साफ शब्दों में चेतावनी दी गई है। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में टोल प्लाजा पर ट्रक में छिपे 4 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। मौके से भारी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था। चारों आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर भारत में आए थे। नगरोटा एनकाउंटर पर भारत ने अब कड़क रूख अपना लिया है। विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया है। भारत ने पाकिस्तान को अपनी सरजमीं से संचालित आतंकी गतिविधियों को तत्काल बंद करने की चेतावनी दी है। भारत ने साफ कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों को देखकर वह कोई भी कदम उठाने को तैयार है। खुफिया एजेंसी का कहना है कि नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए चारों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। सभी आतंकी जिला विकास परिषद के चुनाव के दरम्यान बड़ा हमला करने के मकसद से भेजे गए थे। चारों आतंकी पाकिस्तान में बैठे जैश सरगना मसूद अजहर के भाई रऊफ लाला से निरंतर संपर्क में थे। जांच एजेंसियों के मुताबिक जिस समय एनकाउंटर चल रहा था तब भी रऊफ लाला इन आतंकियों को निर्देश दे रहा था। जैश के इन आतंकियों को पाकिस्तान से भेजे जाने के पुख्ता सुबूत जांच एजेंसियों के हाथ लगे हैं। आतंकियों के पास से पाक की कंपनी का डिजिटल मोबाइल रेडियो मिला है। आतंकियों से बरामद मोबाइल के मैसेज देखने के बाद स्पष्ट हो गया है कि वह पाकिस्तान में बैठे आकाओं के संपर्क में थे। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि डिजिटल मोबाइल रेडियो को पाकिस्तान की कंपनी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है। भारत का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी रहेगी।