पिस्टल 1 लाख और तंमचा 4 हजार रुपए में गाजियाबाद से मेरठ व बुंलदशहर में होती थी सप्लाई, चार गिरफ्तार

गाजियाबाद। पिस्टल व तमंचा बनाकर ऑन डिमांड बेचने वाले 4 शातिरों को मेरठ एसटीएफ एवं मधुबन बापूधाम थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में पिस्टल, तमंचा बनाने वाले उपकरणों को बरामद किया है। डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया मंगलवार देर रात मधुबन बापूधाम थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह एवं एसटीएफ मेरठ की संयुक्त टीम ने आईपीएस इंडस्ट्रीयल एरिया मोरटा से शाह फहद पुत्र नसीम अहमद निवासी डासना वेवसिटी, जावेद पुत्र सलीम निवासी मयूर विहार डासना, सादिक पुत्र नासिर निवासी दीनदयालपुरी नंदग्राम एवं शिवम पुत्र नेपाल सिंह निवासी आलमपुर मेरठ को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया फैक्ट्री की आड़ में पिछले काफी समय से पिस्टल व तंमचा बनाने का का काम कर रहे थे। आरोपी 70 से 80 पिस्टल तैयार कर बेच चुके हैं। सकील उर्फ टोपी निवासी इस्लामाबाद मेरठ को 30 पिस्टल तथा प्रवेज उर्फ फर्रो पुत्र खलील निवासी सब्जी वाली गली सराय बहलीम मेरठ को 28 पिस्टल, सलीम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी कसाईवाडी मस्जिद वाली गली बुलंदशहर व सादाब पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी घर्म कांटा वाली गली मामन रोड बुंलदशहर को 10 पिस्टल, नदीम उर्फ कालिया पुत्र जमालुद्दीन निवासी बैनीसराय गुलजार मस्जिद मेरठ को 8 पिस्टल बेच चुके हैं।

बबलू उर्फ हिफजुरहमान पुत्र हनीफ निवासी रफीकाबाद कालोनी डासना व नसीम पुत्र नसीरुद्दीन निवासी रफीकाबाद कालोनी डासना और फैजान पुत्र फहीद निवासी कसाईवाडा बुलंदशहर भी पिस्टल खरीदकर लेकर जाते है।शाह फहद और उसके पिता पिस्टल को 1 लाख रुपए में और तंमचा को चार हजार में बेचते थे।बरामद कारतूस पिस्टल तैयार करते समय इनकी नाप लेने व मैग्जीन तैयार करते समय यह काम आते है। जिनको सकील उर्फ टोपी से लिया था। एक पेनड्राइव शिवम को दी थी। जिसमें पिस्टल/तमंचा व अन्य उपकरण तैयार करने की कमांड है। जिस पेनड्राइव को बीएमसी मशीन में लगाकर पुर्जे तैयार करते है।

शिवम को 18 हजार व सादिक को 8 हजार रूपये महीने पर रखा हुआ था। जावेद को एक पिस्टल बनाने की एवज में 5 हजार रुपए तमंचा बनाने पर 1500 रुपए देते थे। आरोपियों से हथियार खरीदने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस ने इनके पास से वॉडी पिस्टल 12,पिस्टल बनी हुई बिना फायरिंग पिन,पिस्टल वॉडी लॉक पिन-72,पिस्टल बुश,बने व अधबने-80,बैरल लिंक-915,रिकाल रिटनर-357 आदि उपकरण भारी संख्या में बरामद किया है।