काशी में पीएम, सिक्स लेन परियोजना का शुभारंभ

दुल्हन की तरह सजा वाराणसी, विभिन्न कार्यक्रम

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी पहुंचे। कोरोना काल में पहली बार वह अपने संसदीय क्षेत्र में आए हैं। पीएम के आगमन के मद्देनजर वाराणसी में व्यापक तैयारियां की गई हैं। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर में वाराणसी पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने काशी और प्रयागराज के बीच 2474 करोड़ की सिक्स लेन परियोजना का लोकार्पण किया। दोपहर में विशेष विमान से वह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी ने सबसे पहले परियोजना के मॉडल को देखा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिक्स लेन देव दीपावली पर काशी को उपहार है। मोदी ने कहा कि आजादी के बाद कभी इतना काम नहीं हुआ है। आखिरी बार प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी 2020 को काशी आए थे। बाद में मार्च में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण लॉक डाउन लागू कर दिया गया था। वाराणसी में भी लॉक डाउन लागू रहा। कोरोना काल में पीएम मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी गंगा मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में वाराणसी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। 15 लाख से ज्यादा दीयों से समूचे शहर को रौशन किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले कुछ दिनों से जोरों पर चल रही है। खुद सीएम योगी ने तैयारियों का जायजा लिया था। उन्होंने 2 दिन पहले प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी आगमन का विस्तृत कार्यक्रम पहले से तैयार है। उधर, काशाी में एहतियात के तौर पर सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद कर दिए गए हैं। शाम के समय काशी लाखों दीयों से प्रज्जवलित होगी। इसके पहले भी पीएम मोदी कई बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ चुके हैं।