सर्राफा व्यापारी के साथ टप्पेबाजी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

-650 ग्राम सोना व हाइस्पीड बाइक समेत आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। सर्राफा व्यापारी के साथ टप्पेबाजी की घटना का सिहानी पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया है। मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी जहांगीर और इस्राइल मेरठ में सर्राफा कारीगर हैं। वे गाजियाबाद के ज्वेलरी कारोबारियों से सोना लेते हैं और उनके जेवरात तैयार करके देते हैं। दोनों कारीगर गुरुवार शाम सियाज कार से आए हुए थे। उनकी कार सिहानी गेट थाना क्षेत्र में ऑपुलेंट मॉल के पास खड़ी थी और वे चौपला बाजार घंटाघर में राजीव शर्मा ज्वेलर्स के पास गए हुए थे। वहां से कारीगरों ने कुछ ऑर्डर लिया और इसके बदले 650 ग्राम सोना लिया। इसके बाद वे जेवरात से भरा बैग लेकर कार में बैठे और मेरठ के लिए चल दिए। चौपला देहली गेट वाली गली के पास पीछे से बाइक सवार युवक आया। उसने कार चला रहे जहांगीर से कहा कि कार में पंक्चर हो गया है। जहांगीर ने इस बात को अनसुना कर दिया। चंद कदमों दूर वो फिर से आया और कहा कि कार के नीचे से काला तेल टपक रहा है। जैसे ही कार रुकी, टप्पेबाजों ने जहांगीर के मुंह पर स्प्रे कर दिया। स्प्रे से जहांगीर को चंद सेकेंड के लिए बेहोशी छा गई। इतने में टप्पेबाजों ने कार में पीछे रखा जेवरात से भरा बैग चुराकर फरार हो गए थे।

शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल ने बताया घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। शुक्रवार को सिहानीगेट एसएचओ नरेश शर्मा की टीम ने रोहन पुत्र चिनू निवासी एच प्रथम 270 मदन गिर अम्बेडकरनगर दिल्ली को मेट्रो स्टेशन नया बस अडड़ा से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 650 ग्राम सोने के बने हुये जेवरात और घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी ने अपने साथी सचिन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पहले आरोपी बाजार मे आने जाने वाली गाडियों की रैकी करते रहे तथा इस गाडी मे पीछे की सीट पर एक बैग व एक आदमी बैठा देखकर अंदाजा लगा लिया कि इसमे कुछ कीमती सामान है। जिसके बाद मोटरसाईकल साइड से ड्राइवर वाली खिड़की के पास इशारा करते हुये उसे रुकवा देते थे। बोनट से तेल गिरना बताकर जैसे ही ड्राईवर गाडी से जैसे ही अपने बोनट देखने के लिए गाड़ी से उतरता था तो दुसरा साथी मिर्च वाला स्प्रै गाड़ी में मार दिया। जिससे पीछा बैठा व्यक्ति भी तुरन्त गाडी से नीचे उतर गया और पीछे सीट पर रखे बैग लेकर फरार हो गए। जिसे बेचने की फिराक में थे। फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।