दुकान बंद होते ही महंगे दामों में करता था यूपी शराब की तस्करी, गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने क्षेत्र में संचलित शराब की दुकान बंद होने और खुलने से पहले दोगुने दामों में शराब तस्करी करने वाले एक तस्कर को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर पहले लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीद लेता था और फिर दुकान जैसे ही बंद हो जाती तो उसी शराब को महंगे दामों में शौकीनो को बेच देता था। इस तरह के मामले में पकड़ा गया तस्कर कोई पहला नही है, विभाग ने पूर्व में भी कई ऐसे तस्कर को गिरफ्तार जेल भेज चुका है। पूछताछ में पता चला कि तस्कर बाहरी राज्यों की शराब तस्करी इसलिए नही करता था, क्योंकि बोर्डर पुलिस व आबकारी विभाग का सख्त पहरा था। इसलिए यूपी की शराब को ही 10 बजे के बाद और सुबह 10 बजे के पहले अपना मुनाफा कमा लेता था।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम द्वारा जिले में चलाएं जा रहे प्रर्वतन अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर दबिश एवं वाहनों की चेकिंग की गई। शुक्रवार सुबह आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा की टीम ने तस्कर रोहितेन्द्र सिंह पुत्र उदयभान सिंह, निवासी विकास लोक कॉलोनी धनीपुर अलीगढ़ को गुज्जर गेट गली खोड़ा से शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 69 पव्वा (कुल 13.8 बल्क लीटर) मिस इंडिया एंव शिल्पा ब्रांड की देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ खोड़ा थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हए जेल भेजा गया।

उन्होंने बताया पकड़ा गया तस्कर खोड़ा क्षेत्र में संचलित शराब की दुकान से ही शाम को शराब खरीद लेता था और जैसे ही दुकान बंद होती तो उसी शराब को क्षेत्र में लोगों को सप्लाई करता था। इसके अलावा जनपद के होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, इवेंट बार, होटल बार, रेस्टोरेंट बार के साथ ही हाईवे, चेक पोस्ट एवं ढाबों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। साथ शराब की दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।