वेब सीरीज तांडव पर राजनीतिक तांडव तेज

भाजपा बोली, मांफी मांगे अभिनेता जीशान अयूब

मुंबई। वेब सीरीज तांडव के खिलाफ राजनीतिक तांडव शुरू हो गया है। सीरीज के जरिए हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किए जाने पर भाजपा भड़क उठी है। भाजपा ने सीरीज से विवादित हिस्सा न हटाए जाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली है। अभिनेता जीशान अयूब से माफी मांगने को कहा गया है। अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया अभिनीत वेब सीरीज तांडव 15 जनवरी को रिलीज हो गई। रिलीज के साथ इस वेब सीरीज पर विवाद उभर आया है। महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि सीरीज में भगवान शिव का मजाक बनाया गया है। सीरीज से इस हिस्से को हटाना होगा। अभिनेता जीशान अयूब को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीरीज के निर्माता-निर्देशक को हाथ जोड़कर और घुटने टेक कर माफी मांगनी होगी। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो चौक-चौराहे पर जूते बरसाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जरूरी बदलाव न होने तक तांडव का बहिष्कार किया जाएगा। भाजपा नेता कदम ने कहा कि फिल्मों और वेब सीरीज में हर बार हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने का काम किया जाता है। सैफ अली खान पुन: ऐसी फिल्म या सीरीज का हिस्सा हैं, जो हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि निर्देशक अली अब्बास जफर को सीरीज़ से भगवान शिव का मजाक बनाने संबंधी हिस्सा हटाना होगा। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज के खि़लाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। उधर, भाजपा सांसद मनोज कोटक ने भी इस वेब सीरीज के खिलाफ केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को पत्र लिखा है। पत्र में वेब सीरीज़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। भाजपा सांसद ने कोटक ने वेब सीरीज को हिंदू विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि यह करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर आघात है।