प्रधानमंत्री ने वर्चुअल किया उद्धाटन, दुहाई से मोदीनगर तक दौड़ी नमो भारत ट्रेन

नमो भारत ट्रेन के मुरादनगर स्टेशन पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह,बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह,मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी,विधायक अजित पाल त्यागी,विधायक मोदीनगर डॉ.मंजू सिवाच, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे.,जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह आदि अधिकारियों एवं आरआरटीएस के अधिकारियों की मौजूदगी वर्चुअल उद्धाटन किया गया। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर प्राथमिकता सेक्शन से आगे दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू होते हुए लोगों ने हाथ हिलाकर ताली बजाकर स्वागत किया।

गाजियाबाद। देश की पहली नमो भारत ट्रेन के दूसरे चरण के दुहाई से मोदीनगर नार्थ तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से वर्चुअल उद्धाटन किया। प्रधानमंत्री ने नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाने के बाद दुहाई से मोदीनगर तक रैपिड रेल ट्रैक पर दौड़ी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने आरआरटीएस के मुरादनगर स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वर्चुअल उद्घाटन के दौरान मुरादनगर स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था।बुधवार सुबह आठ बजे एनसीआरटीसी के बड़े अधिकारी स्टेशन पर पहुंच गए। सुबह 10 बजे उद्घाटन हुआ। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश प्रगति की राह पर लगातार बढ़ता जा रहा है।वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि नमो भारत ट्रेन जल्द ही मेरठ तक सेवाएं देंगी। नमो भारत ट्रेन के मुरादनगर स्टेशन पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह,बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह,मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी,विधायक अजित पाल त्यागी, विधायक मोदीनगर डॉ.मंजू सिवाच, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे.,जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह आदि अधिकारियों एवं आरआरटीएस के अधिकारियों की मौजूदगी वर्चुअल उद्धाटन किया गया।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर प्राथमिकता सेक्शन से आगे दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू होते हुए लोगों ने हाथ हिलाकर ताली बजाकर स्वागत किया। इस सेक्शन में मुरादनगर,मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ तीन स्टेशन शामिल हैं। नमो भारत ट्रेन के कॉरिडोर पर 34 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर अब ट्रेन दौडऩा शुरू हो गई।इसमें साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक कुल 8 स्टेशन बनाए गए हैं। प्राथमिक खंड कॉरिडोर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च-2019 में नींव रखी थी। 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री ने प्राथमिक खंड दुहाई से साहिबाबाद स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन के परिचालन के लिए हरी झंडी दिखाई थी। इसके बाद बुधवार को दूसरे सेक्शन में नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया।केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ.विजय कुमार सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए सलामी दी गई।इस दौरान आरआरटीएस के प्रबंधक विनय कुमार सिंह ने सभी मुख्य अतिथियों,विशिष्ठ अतिथियों,अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मानित कर पौधा भेंट किया।केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं में गति से प्रगति का जीता जागता उदाहरण आरआरटीएस की यह सेवाएं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष-2014 से देश प्रगति की राह पर लगातार आगे बढ़ता जा रहा है,और आगे भी बढ़ता रहेगा।एनसीआरटीसी ने इस खंड का यात्री किराया भी तय कर दिया है। यात्रियों को साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक सामान्य श्रेणी कोच में 90 रुपए और प्रीमियम कोच में 180 रुपए किराया देना होगा।इससे पहले साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर 20 अक्टूबर 2023 से नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है। अब 17 किलोमीटर लंबे इस खंड पर भी संचालन शुरू हो जाने के बाद 34 किलोमीटर का सेक्शन में ट्रेन का संचालन शुरू हो गया।34 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर अब आठ स्टेशन होंगे। इनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद,गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो,मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नार्थ शामिल हैं। हालांकि, अब नमो भारत ट्रेन दुहाई स्टेशन से दुहाई डिपो में जाने की बजाय सीधे मुरादनगर स्टेशन पर और यहां से मोदीनगर नार्थ स्टेशन तक जाएगी।

एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि आम यात्री इस ट्रेन में एक-दो दिन बाद से सफर कर पाएंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही हैं।नमो भारत ट्रेन की निर्धारित की गई दरें:साहिबाबाद से गाजियाबाद-30 रुपए, गुलधर-30, दुहाई-40,दुहाई डिपो-50, मुरादनगर-60,मोदी नगर साउथ-80 व मोदीनगर नार्थ-90 किराया होगा।ऐसे ही गाजियाबाद से 30 और 80 रुपए,गुलधर से 30 और 60 रुपए,दुहाई से 40 रुपए और 50 रुपए, दुहाई डिपो से 50 और मोदीनगर नार्थ-50 रुपए, मुरादनगर से 60 और 30 रुपए, मोदीनगर साउथ-80 और 20 रुपए,मोदीनगर नार्थ-90 रुपए और 20 रुपए होगा। साहिबाबाद से मोदीनगर साउथ स्टेशन तक 90 रुपए में यात्री नमो भारत ट्रेन में सफर कर सकेंगे। एनसीआरटीसी ने इस खंड का यात्री किराया भी तय कर दिया है। यात्रियों को साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक सामान्य श्रेणी कोच में 90 रुपए और प्रीमियम कोच में 180 रुपए किराया देना होगा।