सर्वसम्मति से लोकसभा चुनाव सामग्रियों के रेट लिस्ट को दिया अंतिम रूप

गाजियाबाद। आगामी लोकसभा आम चुनाव में विभिन्न सामग्रियों की दरें निर्धारण करने के लिए सर्वसम्मति से बैठक में अंतिम रूप दिया गया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई लोकसभा सामान्य चुनाव के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में व्यय लेखा विविरण प्रयुक्त विभिन्न सामग्रियों की दरें निर्धारण किए जाने के लिए बैठक की गई। कुछ दिन पूर्व हुई बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा चुनाव नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव को निर्धारित दरें प्रेषित की गई थी। इसकी प्रतिलिपि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी दी गई थी।

मंगलवार को जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सर्वसम्मति से रेट लिस्ट को अंतिम प्रारूप दिया गया। बैठक में राजनैतिक दलों में भाजपा से सुभाष चंद्र शर्मा, बसपा से ओमवीर सिंह, सपा से फैसल हुसैन, रमेश यादव, आप पार्टी से सुमित देशबंधु, सीपीआईएम से त्रिफूल सिंह समेत मुख्य कोषाधिकारी पुष्पांजलि, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, नगर निगम की लेखाधिकारी डॉ.गीता कुमारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट निखिल चक्रवर्ती, एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा चौधरी आदि अधिकारी मौजूद रहे।