चुनाव आते ही खादर में महकने लगी कच्ची शराब

  • -चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग ने बनाई रणनीति
  • -चुनाव में शराब की तस्करी रोकने के लिए सख्त हुआ विभाग
  • -1200 किलोग्राम लहन नष्ट, 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव की कवायद शुरू होते ही हिंडन खादर क्षेत्र के जंगलों मेंं शराब की तस्करी जोर फिर से पकड़ने लगा है। शराब माफिया ने गांव-गांव में अपना जाल बिछाने शुरू कर दिया है। खादर क्षेत्र स्थित जंगलों में शराब की भट्टियां एक बार फिर धधकनी शुरू हो गई। हिंडन खादर क्षेत्र में धधक रही शराब की भट्टी को एक बार फिर समय रहते आबकारी विभाग की टीम ने नष्ट कर दिया। चुनाव आते ही प्रत्याशियों की डिमांड पर शराब माफिया कच्ची शराब बनाने का काम शुरु कर देते है। जिससे कम खर्च पर प्रत्याशियों को शराब बांटकर उनके वोट का अपने खाते में जोड़ सकें। चुनाव आते ही प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे है।

शराब से लेकर मिठाई, कपड़े और रुपए देकर लुभाते है। लेकिन आबकारी विभाग की सख्ती के चलते चुनाव में शराब बांटने की मंशा अधूरी नजर आ रही है। क्योंकि चुनाव को लेकर आबकारी विभाग ने जिले में चारों तरफ अपना जाल बिछाना शुरु कर दिया है। कच्ची शराब के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाल शराबों पर निगरानी रखी जा रही है। हिंडन खादर क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही माफिया भाग जाते है। कच्ची शराब के निर्माण के लिए हर बार शराब माफिया को 50 हजार से अधिक रुपए का नुकसान उठाना पड़ जाता है। माफिया पचास हजार रुपए की लागत से लाखों रुपए कमाने की जुगत में रहते है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते जनपद में चुनावी सीजन में भी कच्ची शराब का कारोबार शुरुआत से पहले ही समाप्ती की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को सुबह हिंडन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से कच्ची शराब बरामद कर लहन व शराब बनाने वाले उपकरण को मौके पर नष्ट कर दिया।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में डीएम एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ व उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार मेरठ के कुशल पर्यवेक्षण में एवं जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अवैध शराब की बिक्री, परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, प्रवर्तन आबकारी निरीक्षक रणविजय सिंह, संजीव तिवारी, कीर्ति सिंह की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार सुबह थाना टीला मोड़ एवं लोनी अंतर्गत रिस्तल, भूपखेड़ी, सीती, हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 1200 किलोग्राम लहन तथा 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। उक्त कच्ची शराब को जब्त करते हुए बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए। शराब माफिया ने कच्ची शराब से भरे ड्रमों को जंगल में जमीन में गड्ढा खोदकर नीचे छिपाया हुआ था। किसी को शक न हो इसके लिए गड्ढे के ऊपर घास व झाडिय़ों से ढक दिया था।

आबकारी विभाग की टीम ने जमीन में छिपाकर रखी गई शराब से भरे ड्रमों को खोदकर बाहर निकाल कर जब्त कर लिया। साथ शराब बनाने वाले उपकरणों को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया अवैध शराब को लेकर जनपद में आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है। चुनाव को लेकर आबकारी निरीक्षक एवं मुखबिर तंत्र पूरी तरह से एक्टिव है। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और रुपये तक बांटे जाने की आशंका है। ऐसे में शराब की तस्करी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। शराब की तस्करी रोकने के लिए गठित टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी चेकपोस्ट पर गहन जांच पड़ताल की जा रही है।

खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान टीम को करीब एक से डेढ़ किलोमीटर जंगल के रास्ते पैदल जाना पड़ता है। जब तक टीम पहुंंचती है, तब तक आरोपी नहर की ओर फरार हो जाते है। जिस कारण उन्हें पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन जल्द ही शराब बनाने वाले माफिया को भी सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा।