पुण्यतिथि पर डॉ. अम्बेडकर को याद किया

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की आज 64वीं पुण्यतिथि है। पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाबा साहेब के समर्थक इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाते हैं। बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर भारत के पहले कानून मंत्री रहे हैं। देशभर में आज डॉ. अम्बेडकर को याद किया गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मैं महान बाबा साहेब को उनके महापरिनिर्वाण दिवस के दिन याद कर रहा हूं। उनके विचार और आदर्श आज भी लाखों नागरिकों को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने देश के लिए जो सपने देखे थे, हम उन्हें पूरा करने के लिए समर्पित हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब को याद कर कहा कि एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज हम देश के निर्माण में डॉ. अम्बेडकर के योगदान को याद कर रहे हैं। भारत को हर तरह के भेदभाव से मुक्त करने की दिशा में काम करना बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर नमन। उन्होंने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया, जो सर्वोच्च मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि आज हम संविधान पढऩे, समझने व आत्मसात करने का संकल्प दोहराएं, यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं, डॉ. अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर देश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।