श्रीनगर में आतंकी हमला, सुरक्षा बल सतर्क

2 घायल, आतंकियों की तलाश में अभियान

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकी बाज नहीं आ पाए हैं। सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से बौखलाए आतंकी चोरी-छिपे हमला कर रहे हैं। आतंकियों ने रविवार को श्रीनगर स्थित हवाल के साजगरिपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर अचानक हमला कर दिया। इस घटना में जवान और नागरिक घायल हो गए। आतंकी हमले के बाद बाद सुरक्षा बलों ने समूचे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। आंतकियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। हवाल के साजगरिपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम भ्रमण पर थी। ऐसे में मौका पर आतंकियों ने हमला बोल दिया। बाद में हरकत में आए सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी, मगर कोई सफलता नहीं मिल पाई। आतंकी हमले में एक जवान और एक नागरिक घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके पहले जम्मू कश्मीर के पूंछ में शनिवार को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर नापाक फायरिंग की थी। यह घटना दोपहर बाद करीब 4 बजे की है। पाकिस्तान की ओर से पूंछ जनपद के कास्बा और किरनी सेक्टरों में फायरिंग की गई। ऐसे में मोर्टार से गोले भी दागे गए। भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तान की इस नापाक हरकतों का भारत द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया गया। उससे पहले पाकिस्तान ने सुबह के समय बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दाग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जनपद में इंटरनेशनल सीमा रेखा से सटी अग्रिम चौकियों और गांवों में गोलीबारी की थी। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को दिन-रात सतर्क रहना पड़ रहा है। बॉर्डर पर पाक की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जाता है तो घाटी में आतंकी जब-तब सैनिकों को निशाना बनाते रहते हैं।