ड्राई डे पर बेच रहे थे हरियाणा व यूपी की शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। गांधी जयंती (ड्राई डे) के उपलक्ष्य में एक तरफ जहां सोमवार को जिले में सभी शराब की दुकानें बंद है। लेकिन अवैध शराब कारोबारियों के लिए यह दिन अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कमाऊ हो जाता है। कारोबारी ड्राई डे का फायदा उठाकर शराब को दो से तीन गुने दामों में बेचते है। आबकारी विभाग की टीम गांधी जयंती (ड्राई डे) के मौके पर महंगे दामों में शराब बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की जुगत में लगे शराब तस्करों की कमर तोडऩे के लिए पूरी तरह मुस्तैद रही। संवेदनशील स्थानों पर आबकारी विभाग की टीमें मुस्तैद की गई हैं। आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अवैध शराब की पेटी बरामद किया है। पकड़े गए तस्करों ने रविवार को ही लाइसेंसी शराब की दुकान और बाहर से शराब की पेटी खरीदकर स्टॉक कर लिया था। जिससे उक्त शराब को ड्राई डे पर बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकें। पकड़े गए तस्कर उक्त शराब पर अंकित मूल्यों से तीन गुना अधिक दामों में बेचने की फिराक में थे।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि गांधी जयंती (ड्राई डे) पर आबकारी विभाग की टीमों द्वारा जिले में शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की गई। मुखबिर से सूचना मिली की थाना 126 अन्तर्गत ग्राम असगरपुर में एक व्यक्ति अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक शिखा ठाकुर, अभिनव शाही एवं थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी। दबिश के दौरान एक व्यक्ति शराब रोहित अवाना पुत्र हृदय अवाना निवासी असगरपुर नोएडा शराब तस्करी करता हुआ पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पकड़े गए तस्कर के पास से चार्ली संतरा के 122 पौव्वे हरियाणा मार्का बरामद किया गया। वहीं आबकारी निरीक्षक गौरच चन्द की टीम ने सेक्टर 5 की झुग्गी झोपड़ी में दबिश देकर तस्कर विकास गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 148 पौवा मिस इंडिया ब्रांड बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही आबकारी निरीक्षकों को भी शराब की दुकानों के आसपास की दुकानों पर चेकिंग करने के सख्त निर्देश दिए। जिससे अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जा सकें।