आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक, नई नीति 2025-26 के तहत कंट्रोल रूम स्थापित

• शराब दुकानों के आवेदन और अवैध शराब की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
• फरवरी माह के राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिए निर्देश
• नई आबकारी नीति के तहत कंट्रोल रूम स्थापित, 24 घंटे हेल्पलाइन सक्रिय

उदय भूमि
रामपुर। जिला आबकारी विभाग द्वारा आबकारी आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उप आबकारी आयुक्त (मुरादाबाद प्रभार) राजेश वर्मा ने जनपद में व्यवस्थापन संबंधी कार्यों, राजस्व प्राप्तियों और मदिरा निकासी की समीक्षा की। इस दौरान नई आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिन मदिरा दुकानों के लिए अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं, उनकी समीक्षा की गई। साथ ही, उनका शत-प्रतिशत व्यवस्थापन सुनिश्चित करने के लिए जिला आबकारी अधिकारी एवं क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया। बैठक में फरवरी महीने के लिए निर्धारित राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए मदिरा निकासी एवं प्रवर्तन कार्यों को प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए गए। आबकारी विभाग की इस पहल से आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाएगा और अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उप आबकारी आयुक्त, मुरादाबाद प्रभार, राजेश वर्मा का कहना है कि आबकारी विभाग का मुख्य लक्ष्य राजस्व वृद्धि के साथ-साथ अवैध शराब पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित करना है।

नई आबकारी नीति 2025-26 के तहत सभी शराब दुकानों का शत-प्रतिशत व्यवस्थापन किया जाएगा और इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी एवं क्षेत्रीय निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, फरवरी माह के लिए निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति को सुनिश्चित करने के लिए मदिरा निकासी एवं प्रवर्तन कार्यों को प्रभावी ढंग से किया जाएगा। अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए प्रभावी निरीक्षण और सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम की स्थापना एक सराहनीय पहल है, जिससे आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाएगा और नागरिकों को किसी भी समस्या के समाधान में सहायता मिलेगी। अवैध शराब की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 94516 35908 जारी किया गया है, जिस पर नागरिक किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं।

हम आम जनता से अपील करते हैं कि अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। आबकारी विभाग जनहित में पूरी तरह से तत्पर है और सभी नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने नई आबकारी नीति 2025-26 के तहत एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इस कंट्रोल रूम का उद्देश्य शराब दुकानों के आवेदन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना और अवैध शराब से संबंधित जानकारी प्राप्त करना। समीक्षा बैठक में जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह, क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा, नीरज सिंह, नंदिनी यादव, संजय कुमार, राम आधार पाल और अनुपम सिंह उपस्थित रहे।

हेल्पलाइन नंबर जारी – 94516 35908।
24 घंटे सक्रिय- नागरिक इस नंबर पर कॉल कर शराब की दुकानों से जुड़ी किसी भी समस्या की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अवैध शराब की सूचना भी दे सकते हैं।

आबकारी विभाग का सख्त रुख- अवैध शराब पर होगी कड़ी कार्रवाई
आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। आम जनता से भी अपील की गई कि अगर उन्हें कहीं भी अवैध शराब की बिक्री या निर्माण की सूचना मिले तो तुरंत कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें।

नई नीति के प्रभावी क्रियान्वयन की तैयारी
रामपुर आबकारी विभाग नई आबकारी नीति 2025-26 को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सभी शराब दुकानों का उचित व्यवस्थापन सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा और निरीक्षण की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया नई आबकारी नीति 2025-26 के तहत जनपद में सभी शराब दुकानों का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। समीक्षा बैठक में जिन दुकानों पर अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं, उनके शत-प्रतिशत व्यवस्थापन के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, फरवरी माह के राजस्व लक्ष्य की पूर्ति के लिए मदिरा निकासी और प्रवर्तन कार्य को तेज किया जा रहा है। हमने कार्यालय में 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसका उद्देश्य आबकारी नीति से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी नागरिकों को आसानी से उपलब्ध कराना और अवैध शराब की सूचना प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है। कंट्रोल रूम के लिए हेल्पलाइन नंबर 94516 35908 जारी किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति आवेदन प्रक्रिया या अवैध शराब से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकता है। आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ पूरी तरह से सख्त है और हम हर हाल में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए कठोर कदम उठा रहे हैं। मैं आम जनता से अपील करता हूं कि अगर उन्हें कहीं भी अवैध शराब का कारोबार नजर आए तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करें। जनभागीदारी से ही हम अवैध शराब पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित कर सकते हैं।