15 वर्ष बाद हुआ सड़क और नाली निर्माण कार्य का शुभांरभ

पार्षद अरविंद चौधरी के प्रयास से हुई निर्माण की शुरूआत

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। एक दशकों से अधिक जर्जर अवस्था मे पड़े सड़क और नाली का निर्माण कार्य की बांट जो रहे लोगों को आखिरकार इस समस्या से जल्द ही निजात मिल सकेगी। क्षेत्रीय पार्षद के अथक प्रयास से जर्जर अवस्था मे पड़े सड़क और नाली का निर्माण जल्द हो सकेगा। 15 वर्ष बाद सड़क और नाली निर्माण कार्य का शुक्रवार को शुभांरभ हुआ।
वसुंधरा सेक्ट-16 ए एक्सप्रेस स्क्वायर सोसाइटी में जर्जर सड़क बंद और क्षतिग्रस्त पड़ी नालियों का अब पुननिर्माण होगा। वार्ड 36 पार्षद अरविंद चौधरी ने अपनी पार्षद निधि से 58 लाख रुपए से इस योजना को पास कराया। जिसमे डेंस द्वारा सड़को का पुननिर्माण होगा और सभी सोसाइटी के अंदर सभी नालियों का निर्माण होगा। जिससे बरसात में जलभराव की स्तिथि उत्पन्न न हो। इस कार्य का शिलान्यास पार्षद अरविंद चौधरी ने स्थानीय निवासियों संग किया। कार्य शुरू होने के बाद सभी निवासियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पार्षद अरविंद चौधरी को विकास पुरुष के नाम से संबोधित किया। पार्षद ने कहा कि इस सोसाइटी का निर्माण आवास विकास परिषद द्वारा कराया गया था। उसके बाद परिषद ने इस सोसाइटी में अपनी कोई रुचि नही दिखाई। एक दशकों से जर्जर अवस्था मे पड़े सड़क और नाली का निर्माण आखिर शुरू हो गया। इससे इस सोसाइटी में रहने वाले सेकड़ो लोगो को लाभ मिलेगा और इससे जलभराव की समस्या भी खत्म हो जाएगी। वही इस शिलान्यास समारोह में नगर निगम निर्माण विभाग के अवर गणेशी लाल, सफाई नायक अजित कुमार , संजय सिंह , समाजसेवी डॉ प्रवीण सिंह व स्थानीय निवासी हाजी सज्जाद कुरैशी,अवनींद्र यादव,रमेश कुमार,अनंत रस्तोगी और सचिन राघव आदि उपस्थित रहे।