आईटीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में ”इनोवेशन, वेलबींग और स्पोर्ट्स पर सेमिनार का आयोजन

-यूथ-20, जी-20 समिट के लिए प्लेटफार्म, समिट की तैयारी में करेगा मदद: डॉ. सदीश

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ रोड स्थित आईटीएस दी-एजुकेशन गु्रप के कॉलेज ऑफ फार्मेसी में गुरुवार को यूथ-20 की थीम ”इनोवेशन, वेलबींग और स्पोर्ट्स ÓÓ पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक डॉ एस सदीश कुमार ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित व राष्ट्रगान करके किया। कार्यक्रम में डॉ सदीश ने कहा कि यूथ-20, जी-20 समिट के लिए प्लेटफार्म है। यह एक भारत सरकार का एक समूह है जो जी-20 समिट की तैयारी में मदद करेगा। उन्होने कहा कि सरकार के वर्तमान बजट में प्रावधान किया गया है कि छात्र नए-नए कौशल सीखकर वर्तमान मांग के अनुरूप रोजगार पा सकें।

कार्यक्रम में प्रथम वक्ता डॉ सोनम भाटिया मैनेजर मेडिकल अफेयर्स, वाइटलस वेलबींग, गुरुग्राम ने नैनो प्रौद्योगिकी आधारित पोषक वितरण प्रणालियों और उनके नियमक परिदृश्य में हालिया प्रगति ÓÓ के बारे में चर्चा की। उन्होंने नियामक आवश्यकताओं और वर्तमान चुनौतियों, सुरक्षा चिंता और नैनो प्रौद्योगिकी आधारित पोषक तत्व वितरण प्रणाली की भविष्य की संभावनाओं के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में डॉ अरुण त्यागी, वाइस प्रेसिडेंट सीपीएस इंटरनेशनल, मोदीनगर ने कहा कि पारंपरिक शारीरिक गतिविधियों, संसार के लोगों का भावनात्मक व शारीरिक विकास करती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में स्वदेशी खेलो को प्रचार-प्रसार व प्रोत्साहन की आवश्यकता है, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ”स्पोर्ट्स फॉर ऑल को पूरा किया जा सकता है। कार्यक्रम के समापन में डॉ मनोज कुमार शर्मा ने छात्रों को बताया कि यूथ 20,जी 20 के अंतर्गत आने वाले इंगेजमेंट ग्रुप का हिस्सा है। यह जी 20 देशों के नागरिक, समाजों, सांसदों, थिंक टैक, महिलाओं, युवाओं, श्रमिकों, व्यवसायियों और शोधकर्ताओं को एक साथ लाता है। इसका उद्देश्य युवाओं की सोच पता लगाकर नीति प्रस्तावो में उनके सुझावों को शामिल करना है।

आईटीएस दी-एजुकेशन गु्रप के चेयरमैन डॉ आरपी चढ्ढा एवं वाइस चेयरमैन अर्पित चढ्ढा ने कहा कि 2023 में यूथ-20 इंडिया समिट भारत के युवा केंद्रित प्रयासों का उदाहरण होगा और दुनिया भर के युवाओं को अपनी मूल्यों और नीतिगत आयामों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम के अंत में डॉ नीलम सिंह ने सेमिनार में उपस्थित वक्ताओं, फैकल्टी, छात्रों का तथा मैनेजमेंट समूह को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया
कार्यक्रम का संयोजन डॉ मनोज कुमार शर्मा व संचालन डॉ नीलम सिंह, मिस संज्ञा दुबे व मिस स्निगधा भारद्वाज द्वारा किया गया।