शारदीय नवरात्र आरंभ, मां भगवती की जय-जयकार

देशभर के मंदिरों में पूजा-अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालु

नई दिल्ली। देशभर में शारदीय नवरात्र शनिवार से आरंभ हो गए हैं। अब 9 दिनों तक मां भगवती की पूजा-अराधना की जाएगी। नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने को पुलिस-प्रशासन और मंदिर प्रबंध कमेटी सक्रिय रही। शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं। नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के भक्तों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की। भक्तों ने देश एवं समाज में खुशहाली के लिए कामना की। कोविड-19 (कोरोना वायरस) से भी समूची दुनिया को छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की गई। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गोवा, लद्दाख, अरूणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, असम इत्यादि राज्यों में विभिन्न देवी मंदिरों में सुबह के समय श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हिमाचल प्रदेश में भी विभिन्न शक्ति पीठों में मां भगवती की अराधना हुई। उत्तरी भारत के प्रख्यात शक्ति पीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर में भक्तों ने आराम से दर्शन किए। वहां माता छिन्न मस्तिका की पावन पिंडी के दर्शन करने को सुबह से श्रद्धालु कतारबद्ध हो गए। माता चिंतपूर्णी मंदिर को शारदीय नवरात्र के मद्देनजर रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। शक्ति पीठ मे सुरक्षा के ठोस प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। मंदिर परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। श्रद्धालुओं को मां के दर्शन पर्ची सिस्टम के जरिए कराने की व्यवस्था की गई है। कोरोना वायरस के कारण मंदिर में प्रसाद, नारियल और झंडे चढ़ाने पर रोक है। चिंतपूर्णी में क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। उधर, वैष्णो देवी में भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। कोविड-19 को ध्यान में रखकर वहां काफी एहतियात बरता गया है। मां भगवती इस बार घोड़े पर सवार होकर आई हैं। वह भैंस पर सवार होकर विदा होंगी।