गाजियाबाद पुराना शहर क्षेत्र में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

– घंटाघर से चौपला मंदिर तक हुई कार्रवाई, 32 हजार रुपए जुर्माना वसूला

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को पुराने शहर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क के दोनों तरफ कब्जा करके यातायात अवरूद्ध करने वालों को पहले चेतावनी दी गई उसके बाद कार्रवाई हुई। कई स्थानों पर ठेली-पटरी वालों की वजह से राहगीरों का निकला मुश्किल हो रहा था। कुछ स्थानों पर सामान सड़क पर रखकर उसे घेर लिया था। उसे भी खाली कराया गया। नगर निगम का अभियान घंटाघर से लेकर अनाज मंडी एवं चौपला मंदिर तक चला।

यह भी पढ़े : गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध होगा शिकायतों का निस्तारण: म्युनिसिपल कमिश्नर म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर से पिछले दिनों स्थानीय दुकानदारों ने अतिक्रमण को लेकर शिकायत की थी। म्युनिसिपल कमिश्नर के आदेश पर शुक्रवार को नगर निगम के सिटी जोनल प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा एवं प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल दीपक शरण के नेतृत्व में प्रवर्तन दस्ते ने की कार्रवाई की। घंटाघर से अनाज मंडी चौपला मंदिर तक सड़क के दोनों साइड में दुकानों का सामान काउंटर लकड़ी के पुतले व मेज तख्त आदि रखकर सड़क पर अतिक्रमण किया गया था। जोनल प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि प्रवर्तन दल की टीम और घंटाघर चौकी प्रभारी की मौजूदगी में सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाते हुए लोगों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करते हुए जुमार्ना लगाया जाएगा।

यह भी पढ़े : कुल्हाड़ी से काटकर 4 बच्चों की हत्या मौके से अभियान के दौरान 5 तख्त, कई काउंटर, तीन मेज जब्त करते हुए अतिक्रमण करने वालों से 32 हजार रुपए जुमार्ना भी वसूल किया। इसके अलावा घंटाघर से तिकौना पार्क होते हुए कन्या वैदिक स्कूल पर मुनादी कराई गई कि जिन दुकानदारों ने नाले और सड़क पर अतिक्रमण कर सामान फैला रखा हैं उसे हटा लें अन्यथा सोमवार 19 अक्टूबर को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना वसूला जाएगा।