अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार, अंडे की ठेली के साथ बेचता था यूपी की शराब

-लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी तेज

गौतमबुद्ध नगर। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जहां एक तरफ चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है, तो वहीं अवैध शराब के कारोबार में लिप्त छोटे-बड़े माफिया भी सक्रिय है। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त माफियाओं पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने भी अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। छोटे हो या फिर बड़े माफिया सभी को ढूंढ कर जेल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो कि लाइसेंसी शराब की दुकान से खरीद कर उक्त शराब को अंडे बेचने की आड़ में खपाता था। दिन में लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब के पव्वे लेकर एकत्रित कर लेता था और रात होते ही उक्त शराब को ठेली पर अंडा खाने वाले आने वालों को अंडे के साथ शराब भी बेचता था। इनदिनों आबकारी विभाग की नजर राजमार्ग, राष्ट्रीय मार्ग के साथ-साथ क्षेत्र में चोरी छिपे शराब तस्करी करने वालों पर ज्यादा है। क्योंकि बाहरी राज्यों से शराब तस्करी भले ही कम हो गई हो, मगर क्षेत्र में अवैध रुप से शराब तस्करी करने वालों की संख्या ज्यादा बढ़ गई है। समय रहते उन पर कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में जनपद में अवैध की बिक्री, परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम एवं थाना बादलपुर की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध स्थानों पर दबिश की गई। दबिश के दौरान थाना बादलपुर स्थित धूम मानिकपुर में महाराजा होटल के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे सुनील पुत्र राजेन्द्र निवासी डेरी मच्छा बादलपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 90 पौवे देशी शराब मिस इंडिया उत्तर प्रदेश मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर अंडे की ठेली लगाने का काम करता था। जो कि दिन में ही शराब के पव्वे लाइसेंसी शराब की दुकानों से खरीद कर एकत्रित कर लेता था और उसे प्लास्टिक के कट्टे में छिपा देता था। ठेली पर अंडे खाने वाले लोगों को अवैध रुप से शराब बेचता था। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग अभियान लगातार जारी है। छोटे या बड़े माफिया सभी को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है।