हॉस्पिटल में बम प्लांट करने की सूचना से हड़कंप

डॉग स्कवॉयड लेकर दौड़ी पुलिस, नहीं मिला कुछ

लखनऊ। वाराणसी के बीएचयू हॉस्पिटल में सोमवार को बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की विशेष टीम वहां पहुंची। डॉग स्कवॉयड की मदद से चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। इस बीच वहां आए मरीजों में भी अफरा-तफरी मच गई। जांच-पड़ताल में कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद न होने पर सरकारी तंत्र ने राहत की सांस ली। पुलिस के मुताबिक भेलूपुर थाने में लखनऊ से सूचना आई थी कि बीएचयू हॉस्पिटल में 2 से 3 स्थानों पर बम लगाया गया है। हॉस्पिटल का विद्युत कनेक्शन खराब करने की भी सूचना दी गई। इससे हॉस्पिटल प्रबंधन के अलावा सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस की विशेष टीम आनन-फानन में जांच करने के लिए वहां पहुंची। डॉग स्कवॉयड को भी साथ लिया गया। हॉस्पिटल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। पुलिस ने एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल के प्रत्येक कमरे, मरीजों के बैठने और बेड तक की सघन जांच की। प्रत्येक मरीज और तिमारदार के सामान को जांचा गया। पार्किंग स्थल की भी पड़ताल कर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड में भी सघन जांच-पड़ताल की गई, मगर कहीं पर कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। ऐसे में सरकारी तंत्र ने राहत की सांस ली है। पुलिस का कहना है कि बीएचयू हॉस्पिटल में बम की फर्जी सूचना दी गई। सूचना देने वाले के विषय में जानकारी की जा रही है। आरोपी को जल्द ट्रेस कर गिरफ्तार किया जाएगा। बीएचयू हॉस्पिटल का विद्युत कनेक्शन भी ठीक-ठाक मिला। हॉस्पिटल में अचानक पुलिस और डॉग स्कवॉयड की टीम को देखकर मरीज और तिमारदार भी एकाएक सकपका गए। माजरा समझ में आने के बाद उन्होंने चैन की सांस ली।