कोरोना संकटकाल में लोगों की मदद करना सराहनीय: डॉ. विमल

– भारत सरकार के स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में असिस्टेंट कमिश्नर डॉ. सुशील कुमार विमल ने को-ऑपरेटिव मेडिकल स्टोर का किया उद्घाटन
– दिल्ली हेल्थकेयर को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर में कम कीमत पर मिलेगी सभी बीमारियों की दवा

उदय भूमि ब्यूरो
दिल्ली। कोरोना संकट ने लोगों पर तगड़ी आर्थिक चोट की है। ऐसे संकट काल में लोगों को जरूरत की चीजें सस्ती दर पर उपलब्ध करना एक सराहनीय प्रयास है। दिल्ली हेल्थकेयर को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर के उद्घाटन अवसर पर भारत सरकार के स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में असिस्टेंट कमिश्नर डॉ. सुशील कुमार विमल ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना से कई मोर्चे पर लड़ रहे हैं। गरीब लोग जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उनके लिए महंगी दवाईयों का बोझ उठाना काफी परेशान करता हैं। को-ऑपरेटिव मेडिकल स्टोर लोगों को बेहद सस्ती दरों पर महंगी से महंगी दवाईयां उपलब्ध कराएगा। इस संकट के समय में लोगों की मदद करना सराहनीय है।
दिल्ली हेल्थकेयर को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा शाहदरा से सटे रामनगर एक्सटेंशन मंडोली रोड पर पहली मेडिकल स्टोर खोली गई है। जिसके उद्घाटन में डॉ. विमल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। डॉ. विमल ने कहा कि लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं ऐसे में उन्हें यहां बेहद कम कीमत पर क्वालिटी की दवाइयां मिलेगी। यहां जो भी दवा मिलेंगी वह ड्रग कंट्रोल आॅफ इंडिया द्वारा सर्टिफाइड रहेगी। डॉ. सुशील कुमार विमल ने कहा कि सोसायटी का यह बेहद अच्छा कंसेप्ट है। दवाइयां इतनी महंगी हो गई कि गरीब लोगों को परेशानी होती है। जेनरिक दवा और ब्रांडेड दवा में क्वालिटी का अंतर नहीं होता। ब्रांडेड दवाओं की पैकेजिंग सुंदर होती है और वह ब्रांडिंग पर अधिक खर्च करते हैं इसलिए उनकी दवायें महंगी होती है। जेनरिक दवाओं में यह खर्चा बचता है। इसके अलावा डॉयरेक्ट कंपनी से दवाईयां खरीदने के कारण भी कीमत कम होती है। दोनों तरह की दवाओं में शॉल्ट एक ही होता है। यानि बीमारी पर दोनों ही तरह की दवायें एक तरह से ही असर करती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार द्वारा भी लगातार जेनरिक दवाओं का प्रमोट किया जा रहा है। दिल्ली हेल्थ केयर को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के अध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह सारण ने कहा रामनगर में पहली मेडिकल स्टोर खोली गई है। भविष्य में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के स्टोर खोले जाएंगे। मेडिकल स्टोर के उद्घाटन अवसर पर सोसायटी के चीफ पैटर्न पूर्व पार्षद अजीत सिंह, डिप्टी चीफ पैटर्न एमपीएस दांगी, शिवदत्त त्यागी, सीके शर्मा, कृपाल सिंह यादव, उपाध्यक्ष आरके शर्मा, सचिव राम सिंह पराशर, कोषाध्यक्ष कल्पना, डॉ अभिमन्यु सिंह, डॉ छोटेलाल, डॉ एसपी वर्मा, डॉ वीर सैन मौजूद रहे।