तनातनी : ट्रैक्टर रैली निकालने पर अडिग किसान

किसानों का दावा मंजूरी मिली, पुलिस का इंकार

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की जिद में किसान अडिग हैं। रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालने की दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि गणतंत्र दिवस परेड के बाद रैली निकाली जा सकती है, मगर रिंग रोड पर नहीं। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा कर रखी है। किसान रिंग रोड पर रैली निकालने को उतावले हैं। जबकि दिल्ली पुलिस ने इस रूट पर रैली निकालने की इजाजत देने से साफ इंकार कर दिया है। इस बीच किसानों ने कहा है कि उन्हें दिल्ली में ट्रैक्टर रैली की अनुमति मिल गई है। हालांकि पुलिस ने इस बात से इंकार किया है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि ट्रैक्टर रैली रिंग रोड पर नहीं निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस परेड के बाद किसान रैली निकाल सकेंगे। पुलिस का कहना है कि यदि किसान लिखित में कार्यक्रम की जानकारी देते हैं तभी उन्हें रैली की परमिशन दी जा सकती है। उधर, दिल्ली के पुलिस आयुक्त का कहना है कि किसानों ने टै्रक्टर रैली के लिए कोई लिखित रूट नहीं दिया है। किसानों ने शनिवार को ऐलान किया था कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। ऐसे में अवरोधक हटा दिए जाएंगे और वह दिल्ली में एंट्री करेंगे। बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में विभिन्न किसान संगठन लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार के साथ कई दौर की बातचीत होने के बावजूद गतिरोध दूर नहीं हो सका है। किसानों की मांग तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की है। जबकि सरकार ने साफ कर दिया है कि कानूनों में संशोधन संभव है, मगर उन्हें वापस नहीं लिया जाएगा। इसके चलते दोनों पक्षों के बीच तनातनी चल रही है।