बिजली विभाग के एसडीओ पर जानलेवा हमला, गिरफ्तार

मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा के एक मीनार वाली मस्जिद क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर चेकिंग करने गई बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला करने वाले महिला समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी ने बताया कि राकेश पुत्र फुलसिंह निवासी जैतपुरा बिसाहट पोस्ट हिरन खेडा की शिकायत पर मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना तथा मोबाइल व पर्स लूट मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला अभियुक्ता आसना पुत्री मोहम्मद हुसैन, नसीम अहमद पुत्र खलील, जावेद पुत्र मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद हुसैन पुत्र अली हुसैन निवासी मोहल्ला फतेहउल्लागंज को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से लूट का पर्स व मोबाइल बरामद किया गया है।
शुक्रवार की दोपहर एसडीओ ठाकुरद्वारा गौरव प्रकाश, विजिलेंस और पुलिस टीम के साथ एक मीनार वाली मस्जिद क्षेत्र में चेकिंग करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक घर में मीटर बाईपास के जरिये विद्युत चोरी मिली। टीम ने जैसे ही बिजली चोरी करने वालों का कनेक्शन काटा तो कुछ लोगों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया। खुद को घिरा देख बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जान बचाने के लिए भागने लगे। मगर लोगों ने उनको दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ इतनी थी कि मौके पर मौजूद पुलिस मूर्कदशक बनकर खडी रही। इस दौरान टीजी टू राकेश सिंह व अन्य कर्मचारी भीड़ में घिर गए और हाथापाई का शिकार हो गए, किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। टीम का आरोप है साथ गए पुलिस कार्रवाई करने के बजाए बचाव की मुद्रा में आ गए। बाद में राकेश सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मोहम्मद हुसैन और उसेके दो बेटों जुनैद और जावेद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है