फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाई धूम

-विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हे को याद कर भावुक हुए छात्र
-सकारात्मक सोच जिंदगी की सफलता का सूत्र: पूनम गौतम

गाजियाबाद। प्रताप विहार स्थित गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण के साथ हुई। जिसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। सीनियर विंग इंचार्ज ने सभागार में उपस्थित मुख्य अतिथि और स्कूल के स्टाफ का स्वागत और वर्तमान छात्रों ने अपने सीनियर्स के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाट्य प्रस्तुति को खूब सराहा गया।

कक्षा 11वीं के छात्रों ने अपने हास्य व्यंग्य कविताओं से सभी का खूब मनोरंजन किया। स्कूल के अन्य छात्रों द्वारा प्रस्तुत ग्रुप डांस ने सभी का मनमोह लिया। इसके अतिरिक्त छात्रों ने नृत्य एवं विभिन्न प्रस्तुतियों से वहां पर उपस्थित सभी को खूब लुभाया। कक्षा 11वीं के छात्रों द्वारा अपने सीनियर्स को समर्पित करते हुये विदाई गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रमों के अलावा सीनियर्स के लिए विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किए गए। मिस जीपीएस आकांक्षा एवं मिस्टर जीपीएस नागेन्द्र सिंह और मिस्टर और मिस फेयरवेल का खिताब करण सारस्वत व खुशबू शर्मा को मिला। बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया।

प्रधानाचार्य पूनम गौतम ने कहा बच्चे मां-बाप और स्कूल का गुरूर होते हैं। सकारात्मक सोच जिंदगी की सफलता का सूत्र है। मेहनत व लगन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। अपने लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। अत: छात्र-छात्राएं परीक्षा ही नहीं उसके बाद भी मेहनत, लगन, धैर्य व आत्मविश्वास के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उपप्रधानाचार्य तनुजा ने बच्चों से कहा कि जीवन एक यात्रा के समान है। इसमें कई साथी मिलते और कई बिछड़ते हैं। विद्यार्थी जीवन भी इससे अछूता नहीं है। हमें लगातार अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सीनियर छात्र हमेशा जूनियर छात्रों के लिए पथ-प्रदर्शक का काम करते हैं इसलिए कभी गलत संदेश देने वाला काम नहीं करना चाहिए। इस दौरान जूनियर्स ने अपने सीनियर्स के साथ बिताए गए पलों को याद किया। इस मौके पर कक्षा बारहवीं के छात्रों को उनके जूनियर्स ने टाइटल भी दिए। उन्होंने कहा छात्र अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं एवं माता-पिता व विद्यालय का नाम रौशन करें। एकेडमिक हेड चेतन शर्मा सभी विद्यार्थियों को अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद किया।