मोदी इंटर कॉलेज के छात्रों ने किया दिल्ली शैक्षिक भ्रमण

-पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए विद्यार्थियों को दिलाई शपथ

गाजियाबाद। डॉ. के एन मोदी सांइस एंड कार्मस कॉलेज के कक्षा 9 व 11वीं के विद्यार्थियों ने कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल के निर्देशन में दिल्ली शैक्षिक भ्रमण किया। शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थी राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, इंडिया गेट, नेशनल साइंस सेंटर, अक्षरधाम मंदिर का भ्रमण किया।
प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने बताया कि जब विद्यार्थी राष्ट्रीय प्राणी उद्यान पहुंचे तो वहां के अधिकारियों ने छात्रों को प्रकृति उसके संसाधनों के सही उपयोग और उनकी उपयोगिता का एक कार्यशाला द्वारा विस्तार से वर्णन किया तथा विद्यार्थियों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए शपथ भी दिलाई।

विद्यार्थियों ने 1959 में स्थापित राष्ट्रीय प्राणी उद्यान केंद्र में भारतीय गैंडा, मगरमच्छ, हिरण ,दरियाई घोड़े एशियन हाथी, रॉयल बंगाल टाइगर, शेर इत्यादि जंगल में रहने वाले प्राणियों व लुप्त प्राय प्राणियों को देखने का लुफ्त उठाया। विद्यार्थियों जंगली प्राणियों के साथ फोटो व उनकी प्रकृति के बारे में समझा। उसके बाद विद्यार्थी अध्यापकों व प्रधानाचार्य के साथ राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र गए। वहां पर विद्यार्थियों ने विज्ञान शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से समझा।

साथ ही ऊर्जा गेंद के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण के नियम को समझा कि कैसे एक ऊर्जा एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित होती है। जल जीवन का अमृत है विद्यार्थियों ने जाना कि पृथ्वी पर कितना प्रतिशत जल है तथा जीव जंतुओं के लिए कितना प्रतिशत उपस्थित है तथा शरीर के विभिन्न अंगों में जल की कितनी मात्रा उपस्थित होती है। प्रदर्शन प्रबंधन के बारे में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किस प्रकार गंदी नालियों से निकलने वाले गंदे जल का प्रबंधन किस प्रकार किया जाता का ज्ञान प्राप्त किया उसके उपरांत विद्यार्थी इंडिया गेट का अवलोकन किया।