किसानों की समर्थक एक्ट्रेस को रेप की धमकी

ब्रिटिश अभिनेत्री जमीला जमील का छलका दर्द

नई दिल्ली। भारत में जारी किसान आंदोलन के विदेशी समर्थकों में अब ब्रिटिश अभिनेत्री एवं रेडियो जोकी जमीला जमील का नाम भी जुड़ गया है। किसान आंदोलन का समर्थन करने पर उन्हें सोशल मीडिया पर हत्या और रेप की धमकी भी मिल रही हैं। जमीला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि वह धममियों से डरने वाली नहीं हैं। बता दें कि ब्रिटिश अभिनेत्री एवं रेडियो जोकी जमीला जमील से पहले पॉप सिंगर रिहाना, पोर्न स्टार मियां खलीफा और पर्यावरण विशेषज्ञ ग्रेटा थनबर्ग भी किसान आंदोलन के समर्थन में सामने आ चुकी हैं। ब्रिटिश अभिनेत्री जमीला जमील का कहना है कि किसान आंदोलन के समर्थन में बोलने पर उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें हत्या और रेप की धमकियां मिल रही हैं। हालांकि वह किसानों के अधिकारों के लिए लड़ रही हैं। उन्होंने अपने नोट में सवाल पूछा है कि लिखा कि लोग पुरुषों पर भी क्या इतना ही दबाव बनाते हैं, जितना महिलाओं पर। उन्होंने कहा कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों के ऊपर कोई ऐसा मुद्दा उठाने पर कम दबाव बनाया जाता है। जमीला जमील ने लिखा है कि मैं पिछले कुछ महीनों में बार-बार आंदोलनरत किसानों के पक्ष में बोलती रही हूं। जब भी मैं यह मुद्दा उठाती हूं, मुझे हत्या और रेप की धमकियां मिलती हैं। उन्होंने लिखा है कि जब आप मुझे संदेश भेजकर दबाव बना रहे हैं तो एक बात ध्यान में रखिए कि मैं भी एक इंसान हूं और मेरी भी सहन करने की एक सीमा हैञ मैं भारत में आंदोलनरत किसानों के साथ हूं, जो अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। जमीला ने कहा, मैं उम्मीद करती हूं आप पुरुषों को भी ऐसे मुद्दे पर बोलने पर कटघरे में खड़ा करते होंगे। सनद रहे कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में पिछले 2 माह से ज्यादा समय से किसान आंदोलन चल रहा है।