सुशांत सिंह की हत्या का शक और गहराया: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर एम्स को संदेह, हत्या के एंगल से जांच की बताई जरूरत

सुशांत डेथ मिस्ट्री 

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की डेथ मिस्ट्री बेहद उलझ गई है। इस प्रकरण में दिन-प्रतिदिन नई-नई बातें सामने आ रही हैं। सुशांत की डेथ मिस्ट्री को सुलझाने के लिए अलग-अलग जांच एजेंसियां काम कर रही है। अब ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) दिल्ली में फॉरेंसिक जांच टीम के प्रमुख डॉ. सुधीन गुप्ता ने सुंशात की मौत की हत्या के एंगल से जांच होने की जरूरत बताई है। डॉ. गुप्ता ने कहा है कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में काफी चीजें अधूरी हैं। सुशात के शव का पोस्टमार्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में किया गया था। डॉ. सुधीर का कहना है कि मेडिकल डेथ इंवेस्टिगेशन के लिए ज़रूरी जानकारी की आवश्यकता है। मुंबई की लोकल टीम के ज़रिए कूपर अस्पताल से यह जानकारी मांगी गई हैं। दरअसल इस केस की जांच में जुटी सीबीआई ने एम्स से सुशांत की पोस्टमार्टम और ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच कर उस पर राय मांगी थी। इसके पहले डॉ. गुप्ता ने कहा था कि सुशांत केस में हत्या होने के अलावा सभी संभावित बिंदुओं से जांच की जाएगी। एक्सपर्ट की टीम सुशांत के शरीर पर चोट के पैटर्न का विश्लेषण करेगी। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के साथ उन्हें मिलाएगी। सुशांत को जो एंटी-डिप्रेसेंट दिए गए थे, उनका विश्लेषण भी एम्स प्रयोगशाला में किया होगा।
दोस्तों को धमकी, सुरक्षा की दरकार
सुशांत सिंह के दोस्त कोरियोग्राफर गणेश हिवारकर और अंकित आचार्य धमकी मिलने से परेशान हैं। गणेश ने ट्वीट कर अपनी और सुशांत के पूर्व मैनेजर अंकित की सुरक्षा की मांग की है। दोनों को कथित तौर पर मीडिया में सच बताने के लिए धमकी मिली है। नतीजन उन्होंने सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।