आतंक के आकाओं पर नकेल, जब्त होंगी संपत्तियां-एफएटीएफ की कार्रवाई का डर, पाक में हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद पर कार्रवाई की तैयारी

इस्लामाबाद। आतंकवाद को बढ़ावा देना अब पाकिस्तान को काफी भारी पड़ रहा है। इस मुद्दे पर वह हमेशा आलोचनाओं का शिकार होता रहा है। इस बीच खबर है कि पाक में अब कुख्यात आतंकी हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसा जाएगा। इन आतंकियों की सभी संपत्तियों को जब्त कर बैंक खातों को सील करने के आदेश दिए गए हैं। इससे आतंक के इन आकाओं की मुश्किलें बढऩा तय है। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद वित्त पोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) ने लंबे समय से पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा रखी है। एफएटीएफ ने पाक को ग्रे लिस्ट में डाल रखा है। इस लिस्ट से बाहर आने को पाक छटपटा रहा है। एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर आने के प्रयासों के तहत पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों पर बड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त और बैंक खातों को सील करने के आदेश दे दिए गए हैं। एफएटीएफ  ने करीब ढाई साल पहले में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया था। इस्लामाबाद को तय कार्ययोजना लागू करने को कहा गया था, मगर कोविड-19 के कारण समय सीमा बढ़ा दी गई थी। जानकारी के मुताबिक सरकार ने 18 अगस्त को 2 अधिसूचनाएं जारी की हैं। जिसमें मुंबई हमले के साजिशकर्ता और जमात-उद-दावा के सरगना सईद, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अजहर और अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहीम पर प्रतिबंधों की घोषणा की है। इसके तहत आतंकी हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों को जब्त कर बैंक खातों को सीज करने की कार्रवाई होनी है। कुल 88 प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के खिलाफ यह कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।