बीएसएफ की कार्रवाई, 5 सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। पाकिस्तान की तरफ से 5 नागरिकों ने शनिवार को भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की। ऐसे में हरकत में आए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पांचों सशस्त्र घुसपैठियों को ढेर कर दिया। आत्मसमर्पण की चुनौती को नजरअंदाज कर घुसपैठियों ने बीएसएफ जवानों पर ताबड़-तोड़ गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई पर वह मार दिए गए। आरोपियों के पास से एक एके-47, 2 मेगजीन, 27 आरडी और 4 पिस्तौल बरामद हुई हैं। बॉर्डर के पास फिरोजपुर क्षेत्र में यह घटना हुई। ड्यूटी पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों को बॉर्डर सिक्योरिटी फेंस के आगे कुछ संदिग्ध हरकत दिखाई दी। माजरा समझ में आने पर बीएसएफ जवानों ने एकाएक मोर्चा संभाल कर सीमा सुरक्षा बाड़ से आगे विशेष अभियान शुरू किया। जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर घुसपैठियों को रूकने और आत्मसमर्पण करने की चुनौती दी, मगर पाक के सशस्त्र 5 घुसपैठियों ने आक्रामक रूख अपना कर बीएसएफ जवानों पर गोलियां चला दीं। घुसपैठियों के दुस्साहस को रोकने और आत्मरक्षा में बीएसएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद 5 पाक सशस्त्र घुसपैठियों ने दम तोड़ दिया। तदुपरांत तलाशी लेने पर 5 पाक घुसपैठियों के शवों के अलावा एक एके-47 राइफल, 2 मैगजीन के साथ 2 लाइव राउंड, 4 पिस्तौल, 7 मैगजीन आदि सामान मिला। इसके अतिरिक्त 2 मोबाइल फोन और पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई है। सूत्रों का कहना है कि बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से अक्सर घुसपैठ की कोशिश होती रहती है। हालाकि बीएसएफ जवानों की मुस्तैदी के कारण घुसपैठिए अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाते हैं। बॉर्डर और पाक हमेशा बेजां हरकतें भी करता रहता है। पाक की ओर से युुद्धविराम का उल्लंघन होना आम बात है।