अवैध निर्माणों को निगम ने ध्वस्त कर कब्जामुक्त कराई 15 करोड़ की जमीन

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। ट्रांस हिण्डन क्षेत्र के करहेडा गांव में कुछ दंबगों ने नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर मकान, बाउड्रीवाल और प्लॉटिग का काम चल रहा था। बुधवार को म्युनिसिपल कमिश्रर महेन्द्र सिंह तंवर के आदेश पर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एवं संपत्ति प्रभारी आरएन पांडेय ने निगम के प्रतर्वन प्रभारी कर्नल दीपक सरन, मोहननगर जोनल प्रभारी एसके गौतम, प्रवर्तन दस्ता और साहिबाबाद पुलिस की अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर निगम की 15 करोड रूपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय ने बताया कि करहेड़ा में नगर निगम की करीब 5 हजार वर्गमीटर जमीन पर कब्जा कर छह मकान, बाउंड्रीवाल और प्लॉट काट दिए गए। टीम के साथ कार्रवाई करते हुए बनाए गए पक्के मकानों को ध्वस्त किया गया। निगम की इस कार्रवाई के दौरान गांव के लोगों ने जमकर विरोध किया। वहीं, पार्षद बिजेंद्र सिंह चौहान भी विरोध में उतर आए। लेकिन पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। 5 हजार वर्गमीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई। वर्तमान में इस जमीन की करीब 15 करोड़ रुपए कीमत है। इस जमीन पर तार फेंसिंग कराने के लिए निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उन्होने बताया लोगों को चेतावनी दी है कि भविष्य में दोबारा कब्जा, अतिक्रमण पाए जाने पर भारी जुर्माना व एफआइआर की कार्रवाई की जाएगी।