नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना होगा पूरा

– यमुना प्राधिकरण ने लांच की आवासीय भूखंड स्कीम 2023
– 60 मीटर से 2000 मीटर तक के 1184 भूखंडों के लिए मंगलवार से शुरू होगा आवेदन
– यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम में भूखंड प्राप्त करने के लिए 1 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना सिटी में नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बसाने का सपना संजोये लोगों के लिए यमुना प्राधिकरण एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। वर्ष 2022 में भूखंड पाने से वंचित रह गये लोगों के लिए भूखंड पाने के लिए आवेदन करने का एक और मौका मिला है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न श्रेणी के 1184 आवासीय भूखंडों की योजना (आरपीएस 07/2023) लांच कर दी गई है। इस स्कीम में आवेदन मंंगलवार दिनांक 8 अगस्त से शुरू हो जाएगा। योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2023 नियत की गयी है। योजना में भूखंडों हेतु प्राप्त आवेदनों का ड्रॉ 18 अक्टूबर को किया जाएगा। योजना में आवेदन प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। योजना में लोन की सुविधा बैंकिंग पार्टनर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रदान की जा रही है।

यमुना प्राधिकरण जेवर एयरपोर्ट के पास आवसीय भूखंडों की योजना आरपीएस 07/2023 में 120 मीटर से लेकर 2000 वर्गमीटर तक के प्लॉट हैं। यमुना प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को योजना लांच की जाएगी। 1184 भूखंडों की योजना में 1 सितंबर तक लोग आवेदन कर सकेंगे। लकी ड्रा के जरिये भूखंडों का आवंटन होगा। आरपीएस 07/2023 आवासीय योजना में शामिल प्लाट यमुना सिटी के सेक्टर 16, 17 और 20 में स्थित हैं। प्लाट के लिए आवेदन करने वालों को यमुना प्राधिकरण जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वह घर बैठकर आॅनलाइन स्कीम में आवेदन कर सकेंगे। भूखंडों की कीमत का भुगतान करने के लिए अलग-अलग विकल्प मिलेगा। पिछले वर्ष भी यमुना प्राधिकरण ने भूखंडों की स्कीम लेकर आई थी जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला था। प्राधिकरण की भूखंडों की स्कीम 2023 में पुराने स्कीम के लेफ्ट भूखंडों और कुछ नये भूखंडों को शामिल किया गया है।

भूखंड का आकार  भूखंडों की संख्या
(मीटर में)
120             194
162             260
200             466
300             208
500              24
1000             13
2000             19