गाजियाबाद के एंट्री प्वाइंट बनेंगे सुंदर एवं आकर्षक चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

– ग्रेटर नोएडा को गाजियाबाद जोडऩे वाले ताज एक्सप्रेस-वे एंट्री प्वाइंट पर अब नहीं होगा जल भराव
– एंट्री प्वाइंट को धूल मुक्त करने के लिए आसपास की सड़कों का होगा निर्माण

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। शहर के एंट्री प्वाइंट (प्रवेश स्थल) को सुंदर और आकर्षक बनाने की कवायद शुरू हो गई है। ग्रेटर नोएडा को गाजियाबाद से जोडऩे वाले ताज एक्सप्रेस-वे एंट्री प्वाइंट पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने एंट्री प्वाइंट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां भी कमियां मिली चीफ इंजीनियर ने तत्काल उसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। चीफ इंजीनियर ने मौके पर मौजूद इंजीनियरों एवं ठेकेदार को निर्देश दिया कि एंट्री प्वाइंट पर किसी तरह का जल भराव ना हो इसको ध्यान में रखते हुए जल निकासी (वाटर ड्रेनेज) का निर्माण पहले करायें। एंट्री प्वाइंट गोल चक्कर के पास धूल मिट्टी की समस्या अधिक है। ऐसे में चीफ इंजीनियर ने गोल चक्कर के आस पास की सड़कों का भी निर्माण करने का निर्देश दिया। चीफ इंजीनियर एनके चौधरी के निरीक्षण के दौरान मौके पर असिस्टेंट इंजीनियर देवी सिंह, जूनियर इंजीनियर सरोज कुमार, कॉट्रैक्टर जयवीर प्रधान मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशानुसार शहर में विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर के सभी एंट्री प्वाइंट को सुंदर एवं आकर्षक बनाया जा रहा है। प्रथम चरण में ग्रेटर नोएडा को गाजियाबाद से जोडऩे वाले ताज एक्सप्रेस-वे एंट्री प्वाइंट को सुंदर एवं आकर्षक बनाने की योजना पर काम चल रहा है। लगभग दो करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से ताज एक्सप्रेस-वे एंट्री प्वाइंट के सौंदर्यीकरण का काम कराया जाएगा। ताज एक्सप्रेस-वे एंट्री प्वाइंट पर जलभराव की समस्या गंभीर रही है।

पूर्व में जीडीए ने इसका निर्माण कराया था लेकिन जल निकासी का समुचित प्रबंध नहीं किया था। ऐसे में नगर निगम की प्राथमिकता है कि यहां सबसे पहले ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाये। चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि एंट्री प्वाइंट पर किस तरह से काम किया जाना है। इसको लेकर इंजीनियर और ठेकेदार को निर्देश दिये गये हैं। एंट्री प्वाइंट सुंदर बने, आकर्षक दिखाई दे इसका ध्यान दिया जा रहा है। एंट्री प्वाइंट बनने वाले स्थान पर गाजियाबाद नगर निगम की स्वागत वाली पट्टिका लगवाई जाएगी। एंट्री प्वाइंट को ऐसा बनाया जाएगा जिससे कि शहर आने वाले लोगों को सुंदर एहसास हो। एंट्री प्वाइंट एवं उसके आस-पास कहीं जलभराव ना हो इसको लेकर विशेष निर्देश दिये गये हैं।