उप-मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया कोसी क्षेत्र की बदहाली का मुद्दा

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी से मिले ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र

उदय भूमि ब्यूरो
पटना। कोसी क्षेत्र में विकास कार्यों को रफ्तार देने की जरूरत है और इसके लिए कोसी विकास प्राधिकरण का गठन जरूरी है। कोसी क्षेत्र अभी तक विकास के मामले में उपेक्षित है और लोग बदहाली की मार झेल रहे हैं। मंगलवार को बिहार के उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी से मुलाकात के दौरान अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने यह बातें कही। तरुण मिश्र ने दोनों उप-मुख्यमंत्री को बधाई दी और कुशलक्षेम पूछा। तरुण मिश्र दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत दिल्ली से बिहार पहुंचे हैं और इस दौरान राजनैतिक एवं सामाजिक शख्सियतोंं से मुलाकात का कार्यक्रम है।मंगलवार सुबह तरुण मिश्र ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से उनके आवास पर मुलाकात की और अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच राजनैतिक गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई। कोसी क्षेत्र की समस्याएं और क्षेत्र की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए तरुण मिश्र ने कोसी विकास प्राधिकरण के गठन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह बात किसी से छिपी नहीं है कि देश की आजादी के दशकों बाद भी कोसी बेल्ट विकास के मामले में देश का अति पिछड़ा क्षेत्र है। नई सरकार से क्षेत्रवासियों से काफी उम्मीदें हैं। कोसी विकास प्राधिकरण के गठन से क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी। उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी से मुलाकात के दौरान भी तरुण मिश्र ने यही मुद्दा उठाया। उप-मुख्यमंत्री के साथ अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र की नई सरकार के गठन के बाद यह पहली मुलाकात थी। तरुण मिश्र ने कहा कि कोसी क्षेत्र जल संसाधन से परिपूर्ण एवं उपजाऊ कृषि मिट्टी वाला क्षेत्र है। ऐसे में यहां कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिये जाने की जरुरत है। दोनों उप-मुख्यमंत्रियों ने इस मसले पर विचार किये जाने का आश्वासन दिया।