गाजियाबाद से नोएडा जाने वाले लोगों का सफर होगा आसान, निगम ने तिगरी गोल चक्कर तक शुरु किया सड़क निर्माण कार्य

गाजियाबाद। विजयनगर जोन क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे-9 से तिगरी गोल चक्कर तक लगभग 12.50 मीटर लंबी सड़क का नगर निगम ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। इस सड़क का निर्माण होने के बाद गाजियाबाद से नोएडा जाने वाले लोगों का सफर आसान होगा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग के फंड से एनएच-9 से तिगरी गोल चक्कर तक 12.5 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है। इस रोड से हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। इस सड़क का गुणवत्तापूर्ण जीर्णोंद्धार का कार्य कराया जा रहा है।बुधवार को नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी, सहायक अभियंता एसके सरोज एवं ठेकेदार की मौजूदगी में मौके पर जाकर सड़क की गुणवत्ता को चेक किया।

निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार विजयनगर जोन क्षेत्र में निर्माण कार्य कराए गए हैं। आंतरिक सड़कों के साथ-साथ मुख्य मार्गों का भी निर्माण कार्य जारी है। एनएच-9 से तिगरी गोल चक्कर तक 12.5 मीटर लंबी व लगभग 7.50मीटर चौड़ी सड़क का लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कराया जा रहा है। इसके निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री की लगातार गुणवत्ता की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस सड़क का श्रीजी इंफ्राटेक फर्म के ठेकेदार जयवीर गुर्जर द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। चीफ इंजीनियर ने मौके पर ठेकेदार को निर्माण कार्य तेजी से कराए जाने के निर्देश दिए।महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त के नेतृत्व में विकास कार्यों की अब निगम द्वारा रफ्तार बढ़ती जा रही है।विजयनगर जोन क्षेत्र में विशेष रूप से कई निर्माण कार्य कराए गए हैं।