विभागाध्यक्ष एक सप्ताह में दें विकास कार्यों की सूची : नगर आयुक्त

नगरायुक्त की मौजूदगी में जनाग्रह संस्था और निगम के अधिकारियों ने बजट को लेकर की विस्तृत समीक्षा, फॉर्मेटिंग को लेकर हुआ विचार विमर्श

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम के बजट और एकाउंटिंग सिस्टम का फॉर्मेट कैसा हो। किस तरह से एकाउंटिंग डिटेल तैयार किया जाये और विभागवार फंड की स्थिति की किस तरह से मॉनिटरिंग की जाये इसको लेकर बुधवार को नगर निगम अधिकारियों और जनाग्रह संस्था के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की उपस्थिति में हुई इस बैठक में बजट प्रारूप को लेकर विस्तार से चर्चा हुई तथा किस प्रकार गाजियाबाद नगर निगम के बजट का फॉर्मेट होना चाहिए इसकी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने विभाग संबंधित कार्यों की डिटेल जानकारी एक सप्ताह में देने का निर्देश दिया। जिसमें कि विकास कार्यों का पूरा ब्यौरा रहेगा और वर्तमान में हो रहे कार्यों का भी अलग से ब्यौरा दर्ज रहेगा।

बैठक को लेकर जानकारी देते हुए नगर निगम के सहायक लेखा अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि नगर आयुक्त नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम के बजट फॉर्मेटिंग को लेकर समीक्षा हुई। बैठक में एनजीओ जनाग्रह के पदाधिकारी द्वारा बेहतर कार्य करने के लिए अपने मुख्य बिंदुओं को प्रस्तुत किया, जिसमें हर विभाग द्वारा आय व्यय के प्रस्तुतीकरण पर चर्चा की गई। जनहित में किए जा रहे निगम खर्चे से किस क्षेत्र को लाभ पहुंच रहा है इसका विवरण भी बजट फॉर्मेटिंग में विस्तार से लिखे जाने को लेकर चर्चा हुई। दअरसल शासन के निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश के नगर निकायों का एक ही बजट फॉर्मेटिंग बनाये जाने को लेकर काम चल रहा है। इसमें गाजियाबाद, वाराणसी और लखनऊ नगर निगम मुख्य रूप से काम कर रहा है।
बैठक के दौरान नगर आयुक्त द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों से एक सप्ताह में अपने-अपने विभागों से संबंधित होने वाले विकास कार्यों की प्लानिंग को बजट के साथ प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए। शहर हित में किस प्रकार बजट को व्यवस्थित करते हुए बेहतर कार्य किया जा सकता है इसको लेकर बैठक में चर्चा हुई। बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव, मुख्य नगर लेखा परीक्षक विवेक सिंह, सहायक नगर आयुक्त पल्लवी सिंह संपत्ति प्रभारी, नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ. मिथिलेश, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।