स्वास्थ्य, प्रकाश एवं जलकल स्टोर का महापौर ने किया औचक निरीक्षण

गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित स्वास्थ्य, प्रकाश, एवं जलकल स्टोर का बुधवार को महापौर सुनीता दयाल ने औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग में महापौर ने सभी रोस्टर की जांच की। जिसमे मोबिलाइल, वाहनों की मरम्मत एवं स्टोर से निकल हुए समान की एंट्री थी, स्टोर में कुछ सफाई एवं रिकॉर्ड समय से एंट्री करने की कमी थी। जिसके लिए संबंधित को आदेश दिए। उसके उपरांत जलकल स्टोर में देखा गया कि 10 एचपी की कोई मोटर नही है।

पिछले 6 माह से स्टोर से जाने वाली सामग्री का रोस्टर चेक किया, उक्त विभाग में भी कमियां मिली। फिर प्रकाश विभाग स्टोर में देखा कि पुरानी लाइट रखी हुई है, पूछने पर पता चला कि यह लाइट खराब हो गयी है। जिसको जल्द कंपनी से बदला जाएगा कुछ की मरम्मत की जाएगी फिर वार्डो में लगाई पाएगी। महापौर ने बताया कि स्टोर की समय-समय पर सफाई होनी चाहिए, एवं सभी लोग ध्यान से अपना अपना रोस्टर समय से बनाए।

कोई लापरवाही न बरती जाएद्ध साथ ही बरसात का मौसम आ गया है। इस समय मच्छरो के प्रकोप का डर बना रहता है, इसके लिए अभी से अभियान शुरू किया जाना चाहिए। ताकि बीमारी न हो सकें। इसलिए एन्टी लार्वा का छिड़काव एवं शहर में सभी वार्डो में फॉगिंग का कार्य सुचारू रूप से शुरू किया जाए।