बरसात से पूर्व नालों की सफाई का महापौर ने लिया जायजा

नाले हो अच्छे से साफ, अधिकारी प्रतिदिन करें निरीक्षण: सुनीता दयाल

गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल ने कार्यभार संभालते ही आगामी बरसात से पहले ही शहर में होने वाले जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। जिससे बरसात के दौरान कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो। बरसात से पहले ही सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई को लेकर अधिकारियों को तत्काल टेंडर लगाने के निर्देश दिए। जिन पर कार्य भी शुरु हो गया है। नालो को सफाई की शुरुआत होते ही महापौर सुनीता दयाल व नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड ने सोमवार को रईसपुर रोड संजय नगर एवं हापुड़ चुंगी से गोविंदपुरम का निरीक्षण किया। जहां महापौर ने सुचारु रुप से चल रहे नाले की सफाई को देखा एवं इसी प्रकार नाला सफाई करने के निर्देश दिए।

महापौर ने कहां कि अगर बरसात से पूर्व शहर के सभी नालों की सफाई पूरी हो गई तो बरसात के मौसम में कहीं भी जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होगी। इसलिए बरसात से पहले ही सभी नालों की सफाई पूरी कर ली जाए। महापौर ने बताया कि सभी अधिकारी शहर के नालों की सफाई का भी लगातार निरीक्षण करते रहें। निर्माण विभाग नाले पर लगी जाली का विशेष ध्यान दें कि जाली सही प्रकार से लगी है या नहीं और जहां नाले पर जाली नहीं है वहां जाली लगाने का कार्य भी तत्काल किया जाए।


वहीं शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि नाले में प्लास्टिक, गंदगी, गोबर न डाले, ऐसा करने से शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी एवं सभी पार्षद जहां बड़े नालों की विगत वर्षों सफाई होती आ रही है और नाला सफाई शुरू नहीं हुई है वह मुझे अवगत कराएं।
नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही बरसात से पूर्व सभी नालों की सफाई का कार्य जारी है। साथ ही सभी अधिकारियों को नालों की सफाई की स्थिति का जायजा लेने के भी निर्देश दिए है। जिससे बरसात से पूर्व ही जलभराव की स्थिति से निपटा जा सकें। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार, जोनल प्रभारी सुनील राय, सहायक अभियंता श्याम सिंह, क्षेत्र के अवर अभियंता, सफाई निरीक्षक आदि मौजूद रहे।