राहुल विहार में जलभराव की समस्या होगी खत्म, नाले की होगी सफाई

गाजियाबाद। नगर निगम के वार्ड-2 राहुल विहार क्षेत्र में जलभराव की समस्या का अब समाधान हो जाएगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) नाले की सफाई का काम शुरू करेगी। मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में महापौर सुनीता दयाल ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की। महापौर ने उन्हें राहुल विहार में जलभराव की समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। दरअसल, महापौर हाल ही में वहां के पार्षद एवं स्थानीय लोगों की शिकायत पर राहुल विहार में जलभराव की समस्या को लेकर निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंची थी।

यहां पर एनएचएआई द्वारा बनाए गए नाले में बड़ी अनियमितता पाई गई। नाले से पानी की निकासी नहीं हो रही थी। महापौर ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक से फोन पर वार्ता कर बैठक करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में महापौर ने अपर नगर आयुक्त अरुण यादव,जलकल महाप्रबंधक कामाख्या प्रसाद आनंद,चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, सहायक अभियंता देवी सिंह, अवर अभियंता एसके सरोज, एनएचएआई के प्रबंध (टेक्निकल) पुनीत खन्ना, साइट इंजीनियर अंकित कुमार के साथ बैठक की।


बैठक में महापौर एवं निगम के अधिकारियों ने एनएचएआई के अधिकारियों को वहां की समस्या से अवगत कराय। इस पर उन्होंने राहुल विहार के नाले की सफाई कार्य शुरू करने को लेकर आश्वस्त किया। नाले की पूरी सफाई के साथ नगर निगम द्वारा चेंबर बनाए जाएंगे।इसके साथ ही एनएचएआई को पत्र भेजकर मास्टर ड्रेन की व्यवस्था की जा रही है। ताकि आसपास के क्षेत्र में जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिल सकें।

एनएचएआई के अधिकारियों ने अपने विभाग की गलती मानी। इसके अलावा गांव महरौली में भी इस प्रकार की समस्या है। वहां पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने बैठक में राहुल विहार में गोबर की समस्या को गंभीर बताते हुए उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह को निर्देश दिए कि राहुल विहार सहित शहर के सभी नालों में गोबर की बड़ी समस्या है। इसके लिए जहां पर डेयरी संचालित है। वहां पर अभियान चलाते हुए डेयरी समाप्त कराकर पशुओं को जब्त कर नीलामी की जाए।