शहीद दिवस एवं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महापौर ने दी श्रद्धांजलि

-देश की आजादी के लिए अनेकों शहीद हुए तब मिली हमें आजादी: सुनीता दयाल

गाजियाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नगर निगम मुख्यालय में महापौर सुनीता दयाल ने श्रद्धांजलि दी। महापौर ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। वहीं, नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक के निर्देशन में शहीदों को याद करते हुए नगर निगम द्वारा शहर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहीद दिवस के अवसर पर सभी पांचों जोन क्षेत्र में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। इसके साथ ही विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर निगम मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पुष्पमाला अर्पित करते हुए उनके बलिदानों को याद किया गया।

इस दौरान महापौर सुनीता दयाल,अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, जलकल महाप्रबंधक कामाख्या प्रसाद आनंद आदि अधिकारी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा मोहननगर, वसुंधरा, कवि नगर, सिटी व विजयनगर जोन क्षेत्र में शहीद दिवस मनाया गाय। पार्षदों ने शहीद स्थलों पर पहुंचकर सफाई अभियान चलाया। शहर को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। नवयुग मार्केट शहीद स्थल, मोहन नगर शहीद स्थल, वसुंधरा चौधरी चरण सिंह चौक व अन्य स्थानों पर एसबीएम टीम द्वारा विशेष सहयोग किया गया। पार्षद कुलदीप त्यागी पार्षद सत्येंद्र चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।