क्रॉसिंग रिपब्लिक में धंसी सड़क को मिट्टी से पाटने का काम तेजी से जारी

गाजियाबाद। मूसलाधार बारिश के बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक में निर्माणाधीन महागुन मिलेनिया मॉल के बेसमेंट की खुदाई होने से रविवार को दोपहर में सड़क और फुटपाथ धंसने के बाद जीडीए की टीम द्वारा सड़क को कट्टों में मिट्टी भरकर पाटने का काम किया जा रहा है।
बेसमेंट के बराबर वाली सोसाइटी की तरफ सेभी सर्विस रोड का हिस्सा धंस गया है। सीवर लाइन के पानी को रोकने के लिए जीडीए इंजीनियरों की टीम लगी हुई है। रविवार की रात ओर सोमवार की शाम तक मिट्टी भराई का काम जेसीबी मशीन के जरिए रहा। जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सहायक अभियंता योगेश पटेल, अवर अभियंता परशुराम,अवर अभियंता योगेश वर्मा आदि से मौके पर जाकर जानकारी ली। उन्होंने तेजी से सड़क को ठीक कराने के निर्देश दिए। मिलेनिया मॉल के बेसमेंट की खुदाई होने के बाद गौर ग्लोबल विलेज सोसाइटी के लोग भी डरे हुए हैं और उन्होंने बिल्डर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

जिले में पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है। बारिश के कारण रविवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक की गौर ग्लोबल विलेज सोसाइटी के बराबर में मिलेनिया मॉल का करीब एक साल से निर्माण करने के लिए खोदे जा रहे बेसमेंट में पानी भर गया। यहां एक बड़े हिस्से में करीब 50 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा चुका हैं। इस गड्ढे से सटी सर्विस रोड और फुटपाथ का काफी हिस्सा धंस गया था। सोमवार को भी सोसाइटी की तरफ से सर्विस रोड का हिस्सा गड्ढे में गिर गया। इससे सोसाइटी में रहने वाले डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि सर्विस रोड का जो हिस्सा गड्ढे में धंसा है, वह सोसाइटी की दीवार से लगा हुआ है। वहीं, सर्विस रोड के गड्ढे में गिरने से यहां मौजूद सीवर की पाइप लाइन भी टूट गई है और सीवर का पानी भी इस गड्ढे में जा रहा है। इस कारण यह गड्ढा काफी भर गया है। सोसाइटी में रहने वालों की शिकायत पर दोपहर के वक्त जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और इसकी पूरी जांच की। पता चला कि सीवर लाइन की पाइप लाइन टूटने के कारण यहां पानी लगातार बढ़ रहा है।

इसके बाद प्रभारी चीफ इंजीनियर ने इंदिरापुरम में सीवर लाइन का काम देख रहे कर्मचारियों की टीम को बुलाया और इसकी जांच कराई। इसके बाद यहां की लाइन को ठीक करने का काम शुरू किया गया है। क्रॉसिंग रिपब्लिक की गौर ग्लोबल विलेज सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत दी है। थाने में तहरीर देकर महागुन मिलेनिया मॉल के गैर जिम्मेदाराना सिविल कार्यों के विरुद्ध शिकायत दी है। सोसाइटी के सभी लोगों ने मिलकर पुलिस अधिकारियों को अपनी शिकायत बताई। गौर ग्लोबल विलेज अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार झा का कहना है कि महागुन मिलेनिया मॉल के बेसमेंट की खुदाई का काम पिछले एक वर्ष से चल रहा है, लेकिन बेसमेंट के चारों तरफ कोई भी रिटेनिंग दीवार का निर्माण नहीं किया गया है।

इसकी शिकायत जीडीए और बिल्डर से कई बार की गई। ऐसे में महागुन बिल्डर, प्रोजेक्ट के अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महागुन मिलेनिया मॉल के बेसमेंट में बारिश के साथ सीवर का पानी भी जा रहा है। उसे रोकने के लिए इंदिरापुरम से टीम बुलाई गई है। टीम ने जांच कर सीवर लाइन को ठीक करने का काम शुरू किया है।वहीं,जीडीए के इंजीनियरों द्वारा सड़क धंसने के बाद मिट्टी भराई का काम कराया जा रहा है। मिट्टी भरने के बाद सड़क का जल्द दुरूस्त कर दिया जाएगा।