वन महोत्सव: मधुबन-बापूधाम में रोपित किए 3 हजार से अधिक पौधे

-मानसून सत्र के दौरान जीडीए को 1.30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

गाजियाबाद। जीडीए की मधुबन-बापूधाम योजना के बी ब्लॉक स्थित पार्क में वन महोत्सव के तहत सोमवार को जीडीए अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों ने 3 हजार से अधिक पौधे रोपित किए। जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह एवं अधिशासी अभियंता एवं प्रभारी मधुबन-बापूधाम आलोक रंजन, उद्यान प्रभारी एसके भारती, सहायक अभियंता निशांत कुमार आदि ने योजना में पौधे रोपित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। दरअसल, जीडीए एक जुलाई से वन महोत्सव मना रहा है।

इसी क्रम में सोमवार को जीडीए अधिकारियों ने स्कूली बच्चों से तीन हजार पौधे लगवाए। 10 दिन के भीतर जीडीए 50 हजार से अधिक पौधे रोपित कर चुका है। जबकि अभी 80 हजार पौधे और लगाने हैं। शासन की ओर से मानसून सत्र के दौरान जीडीए को 1.30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया हैं। उद्यान अनुभाग ने एक जुलाई से वन महोत्सव के तहत यह अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान चिन्हित स्थानों पर पौधारोपण किया गया।

सोमवार को जीडीए के उद्यान अनुभाग ने मधुबन-बापूधाम योजना के बी ब्लाक स्थित पार्क में स्कूली बच्चों व जीडीए के अधिकारियों ने तीन हजार से अधिक पौधे लगाए। इसमें से ज्यादातर पौधे मियावाकी पद्धति से लगाए गए हैं। जीडीए के उद्यान प्रभारी एसके भारती ने बताया कि मधुबन-बापूधाम योजना के पार्कों को विकसित किया जा रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों से पौधारोपण कराकर उन्हें पेड़-पौधों का महत्व भी बताया गया।

उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम कर पौधारोपण किया जाएगा,ताकि स्कूल के बच्चों को पर्यावरण के बारे में अवगत कराया जा सकें। जिन स्कूली छात्रों ने पर्यावरण के बारे में बताया। उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। जीडीए द्वारा मधुबन-बापूधाम योजना के अलावा कोयल एन्क्लेव, इंद्रप्रस्थ योजना, स्वर्णजयंतीपुरम योजना समेत अपने सभी पार्कों में पौधारोपण कर रहा है। इसके साथ ही ग्रीन बैल्ट पर भी पौधे लगाए जा रहे हैं। नॉदर्न पेरीफेरल रोड के दोनों तरफ हरियाली की जाएगी। यहां अभी पौधारोपण की शुरुआत नहीं की गई है। इन सभी जगह मियावाकी पद्धति से पौधे रोपित किए जाएंगे।